दो हजार रुपए रिश्वत लेते भूमि अभिलेख कर्मी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गढ़चिरौली। घर और जमीन के दस्तावेजों में काटछाट करने के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते कुरखेड़ा के उप-अधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय के एक कर्मचारी को एसीबी के अधिकारियों ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर्मचारी का नाम निमतनदार-2 नितिन रमनिकलाल सोनमारे (32) है। कार्रवाई बुधवार को की गई।
जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता बेरोजगार युवक है, उसके पिता और बड़े पिता को हिस्से में मिली पुरखों की जमीन कुरखेड़ा में है। शिकायतकर्ता के बड़े पिता का निधन होने के कारण उनके बेटे का नाम वारिसदार के रूप में दर्ज करने के लिये कुरखेड़ा के उप-अधीक्षक भूमिअभिलेख कार्यालय में आवदेन किया था। काफी दिनों के बाद भी जमीन के दस्तावेज में सुधार नहीं होने पर शिकायतकर्ता भूमि अभिलेख कार्यालय पहुंचा। यहां पर निमतनदार-2 नितीन सोनमारे ने शिकायतकर्ता से इस कार्य के लिये 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत गड़चिरोली के भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग में की। बुधवार को एसीबी के अधिकारियों ने कुरखेड़ा के भूमिअभिलेख कार्यालय परिसर में जाल बिछाया। और नितिन सोनमोरे को शिकायतकर्ता से 2 हजार रूपयों की रिश्वत लेते समय रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
Created On :   5 July 2017 9:54 PM IST