आरटीई प्रवेश के लिए जिले में बड़े पैमाने पर आवेदन, 10 दिनों में तीन हजार से ज्यादा अर्जी
डिजिटल डेस्क, खामगांव. बालकों के नि:शुल्क एवं सक्ती के शिक्षण हक कानून अंतर्गत २५ प्रतिशत राखीव जगह पर प्रवेश को करीबन दस दिनों में बड़े पैमाने पर अर्जी किए गए है। जिले में २२७ स्कूलों में २,४४६ जगह के लिए ३०५० छात्रों के अभिभावकों ने अपने बच्चांे के प्रवेश के लिए अॉनलाइन अर्जी किए हैं, जिस कारण आनेवाले सात दिनों में और अर्जी बढने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। जिले के अग्रेजी माध्यम के स्कूलों में केजी १ तथा १० तक के शिक्षण की सुविधा है, कुछ स्कूलों में कक्षा १२वीं तक सुविधा उपलब्ध कराकर दिए गए है। जिस के लिए विविध प्रकार का शुल्क वसूला जा रहा है। जिस कारण ऐसे महंगे शिक्षण से आर्थिक बजेट न होनेवाले अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षण से दूर रखना पड़ता था। लेकिन अब बालकों के नि: शुल्क एवं सक्ती के शिक्षण हक्क कानुन कारण अग्रेंजी माध्यम के स्कूलों में शहर में केजी-१ से तथा कक्षा ८वीं एवं ग्रामीण में पहली कक्षा से तथा आठवी तक नि:शुल्क शिक्षण उपलब्ध करकार दिया गया है। जिसके लिए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को पटसंख्या के २५ प्रतिशत छात्रों को निजी क्लास शुल्क में १०० प्रतिशत छुट दी जाती है। जिसके लिए १ लाख रूपए उत्पन्न होनेवाले अभिभावकों को अपने बच्चों के अर्जी ऑनलाइन करनी होती है, जिले में सन २०२३-२४ शैक्षणिक साल के लिए २२७ अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में २,२४६ जगह के लिए ३ मार्च से प्रवेश के लिए ऑनलाइन अर्जी प्रक्रिया शुरू की गई हैं। १७ मार्च यह अर्जी करने की अंतिम तारीख है। जिस कारण विगत दस दिनों में बड़े पैमाने पर अर्जी किए गए। और सात दिनों में प्रवेश अर्जी में बढ़ोतरी होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। पाच हजार से ज्यादा अर्जी इस प्रवेश के लिए आने का अंदाज व्यक्त किया जा रहा है।
Created On :   13 March 2023 4:29 PM IST