पाकिस्तान में लगेगा नासिक के प्याज का तड़का!

Lasalgaon and nasik onion will export to pakistan
पाकिस्तान में लगेगा नासिक के प्याज का तड़का!
पाकिस्तान में लगेगा नासिक के प्याज का तड़का!

डिजिटल डेस्क, नासिक। पिछले 15 दिनों में प्याज के दाम 40 से 50 प्रतिशत तक लुढ़के हैं। इसके चलते प्याज उत्पादक किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं। इस स्थिति में अब किसान उचित दामों के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान पर निर्भर दिख रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने भारत से प्याज की मांग की है। यदि भारत ये मांग स्वीकार करता है तो आने वाले दिनों में नासिक के प्याज का तड़का लाहौर समेत पूरे पाकिस्तान में भी लगेगा।

व्यापारियों के मुताबिक यदि प्याज निर्यात हुआ तो किसानो को खासा लाभ होगा। पाकिस्तान सरकार की मांग पर केंद्र का रूख सकारात्मक लग रहा है। उधर उत्तरपूर्व के राज्यों में बाढ़ की स्थिती से प्याज की मांग घट गई है। ऐसे में प्याज के दामों में प्रति क्विंटल हजार रूपए की गिरावट आ गई। उधर पाकिस्तान की मंडियों में प्याज की आवक कम है। बलुचिस्तान की प्याज लगभग समाप्त हो गई।

सिंध प्रांत की प्याज मंडी में अक्टूबर से पहले नहीं पहुंचेगी। व्यापारियों के मुताबिक कराची में प्याज सौ रूपए प्रति किलो बिक रहा है। इसलिए भारत से 50 हजार मेट्रिक टन प्याज निर्यात करने की मांग हुई है। पाकिस्तान की तुलना में भारत, चीन और इजिप्ट में प्याज के दाम कम हैं। इसलिए पाकिस्तान संबंधित देशो से डेढ़ महीने की जरूरत पूरी करने के हिसाब से प्याज आयात करने के मूड में है।

Created On :   14 Sept 2017 9:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story