अजनी में बनेगा लक्ष्मण झूला, मिट्टी परीक्षण शुरू- 2 महीने में किया जा सकता है ध्वस्त पुराना पुल

Laxman Jhula will be built in Ajni, soil test started - old bridge can be demolished in 2 months
अजनी में बनेगा लक्ष्मण झूला, मिट्टी परीक्षण शुरू- 2 महीने में किया जा सकता है ध्वस्त पुराना पुल
नागपुर अजनी में बनेगा लक्ष्मण झूला, मिट्टी परीक्षण शुरू- 2 महीने में किया जा सकता है ध्वस्त पुराना पुल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन के समीप बने रामझूला की तरह अब अजनी रेलवे स्टेशन के समीप लक्ष्मण झूला बनने जा रहा है। इसके लिए मिट्‌टी परीक्षण शुरू हो गया है। पुराने पुल को 2 महीने में ध्वस्त किया जा सकता है। यहां 6 लेन पुल का निर्माण कार्य दो चरणों में किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक व रेल गाड़ियों की व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 333 करोड़ रुपए है। अजनी से मेडिकल चौक तक 283 मीटर लंबे पुल को 21 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। पुल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने की योजना है।

चरणबद्ध योजना इस प्रकार है

पुल के निर्माण के लिए किए गए अतिक्रमण को हटाने की जिम्मेदारी मध्य रेलवे के नागपुर मंडल की थी। लिहाजा, मध्य रेलवे नागपुर ने दुकानदारों को नोटिस दिया और जगह खाली कर दी है।
मध्य रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पुल की ड्राइंग तैयार की गई है। इंजीनियरिंग विभाग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा ड्राइंग की जांच की जा रही है। इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।
स्टीड ब्रिज का ठेका महाराष्ट्र रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को दिया गया है। छह लेन के इस पुल का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में एक तरफ से और दूसरे चरण में दूसरे तरफ से काम होगा।
पुराने पुल को तोड़ने के लिए योजना बनाई जा रही है। पुल तोड़ने के दौरान रेलगाड़ियों पर पड़ने वाले प्रभाव, उड़ने वाली धूल और प्रदूषण पर विचार करने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

पुराने पुल का हाल : अजनी पुल जर्जर हो चुका है और इसकी लाइफ भी खत्म हो चुकी है। इस पुल से भारी ट्रैफिक को रोका दिया गया है। नियमित रूप से इस मार्ग का उपयोग करने वाले दोपहिया वाहन चालकों की शिकायत थी कि उन्हें पुल को पार करते समय झटके महसूस होते हैं। नागरिकों का जीवन खतरे में पड़ रहा है। चूंकि यह दक्षिण नागपुर के नागरिकों के लिए निकटतम मार्ग है, इसलिए इस पुल पर सुबह-शाम वाहनों की कतार लगी रहती है।
नागपुर में राम-लक्ष्मण स्टेडियम पुल : ब्रिटिश काल में बना कोलकाता का हावड़ा ब्रिज देश में मशहूर है। इसके बाद उपराजधानी के नागपुर शहर में पहली बार राम झूला स्टीड ब्रिज का निर्माण किया गया। अब अजनी में स्टीड ब्रिज बनेगा। इस पुल का नाम ‘लक्ष्मण झूला' रखने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की पहल पर देश में पहली बार ‘राम-लक्ष्मण स्टेडियम ब्रिज' का निर्माण सिर्फ नागपुर में होने वाला है।

Created On :   12 Feb 2023 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story