- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- LCB arrested biggest drug mafia and captured material from him
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रग्स माफिया गिरफ्तार, मुंबई-गोवा से जुड़े हैं तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। LCB ने एक ड्रग माफिया को गिरफ्तार कर उससे माल भी बरामद किया। विदर्भ के सबसे बड़ा ड्रग्स माफिया कहे जाने वाले आबू उर्फ फिरोज खान अजीज खान (47) आजाद नगर बड़ा ताजबाग निवासी आरोपी का नाम है। अपराध शाखा पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में उसकी बस्ती से उसे दबोचा। आबू से करीब 15 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स सहित करीब 45 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस को बस्ती में देखते ही उसने बनियान में ही भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पाल रखे हैं खास गुर्गे
मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के पुलिस निरीक्षक आर.डी. निकम ने बताया कि, ड्रग्स माफिया आबू की गिरफ्तारी से कई और बड़ी मछलियां जाल में फंसने की संभावना है। आबू के तार मुंबई व गोवा से जुड़े हैं। वह मुंबई से ड्रग्स मंगवाकर नागपुर में छोटे विक्रेताओं को बेचने के लिए देता था। उन्हें माल सप्लाई करना, उनकी पैसे से मदद करना और माल की वसूली करने का काम आबू के कुछ खास गुर्गे करते हैं। पुलिस का कहना है कि, आबू की गोवा और मुंबई के ड्रग्स माफिया का "खास' और भरोसेमंद व्यक्ति के रूप में पहचान है।
छोटी उम्र में ही जुड़ गया इस धंधे से
आबू ने छोटी उम्र में ड्रग्स तस्करी और अन्य मादक पदार्थों की खरीदी-बिक्री से जुड़े गिरोह में एक सदस्य के रुप में शामिल होकर आबू काम करने लगा था। चर्चा है कि, एक दशक में आबू अकूत दौलत का मालिक बन गया। उसके इशारे पर कई लोग काम करते हैं। गत दो दिन पहले ही अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने आमिर खान आतिक खान (28), मुंबई, मोहम्मद वकार ऊर्फ गौस मोहम्मद अनीस (25), गायत्री प्लाजा, जावेद ऊर्फ बच्चा अत्ताउल्ला खान (25), बड़ा ताजबाग और अरशद अहमद अशफाक अहमद (21) को एमडी नामक ड्रग्स सहित करीब 4 लाख रुपए के माल के साथ गिरफ्तार किया गया था।
दाहिना हाथ बच्चा खान से मिली जानकारी
अपराध शाखा पुलिस द्वारा की गई जांच में आबू का "दाहिना हाथ' कहा जाने वाला बच्चा खान ने आबू के धंधे के बारे में पुलिस को सारी मालूमात दे दी। बच्चा खान की निशानदेही पर अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त संभाजी कदम के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने बड़ा ताजबाग बस्ती में छापा मारा।
अपराध शाखा पुलिस कार्यालय के पास लगी भीड़
सूत्रों ने बताया कि ताजबाग बस्ती के "दाता' माने जाने वाले आबू पर वर्ष 2010 में आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। पुलिस निरीक्षक निकम ने बताया कि, वर्ष 2015 में भी उस पर मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से वह अपने सारे कार्य पंटरों के माध्यम से किया करता था। इसके बदले में वह पंटरों की जरूरतों को पूरा करता था। अकूत संपत्ति का मालिक आबू के पास सैकड़ों समर्थक हैं। उसकी गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद कई समर्थक अपराध शाखा पुलिस कार्यालय परिसर में चक्कर काटते देखे गए। चर्चा है कि, आबू पर कार्रवाई न हो इसलिए राजनीतिक स्तर पर भी "फिल्डिंग' लगाने का प्रयास किया जा रहा था।
तीन साल में एनडीपीएस की पहली कार्रवाई
पुलिस निरीक्षक निकम ने बताया कि, करीब 3 साल से आबू पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ था। वह खुद के बजाय अपने पंटरों से काम कराने लगा था। एनडीपीएस (मादक पदार्थ दस्ता) ने उसके खिलाफ पहली बार कार्रवाई की है। तीन साल से उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। तीन साल में पहली बार एनडीपीएस ने आबू के खिलाफ कार्रवाई की है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अवैध रेत से भरे 23 हाइवा जब्त, राजस्व विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
दैनिक भास्कर हिंदी: नाईजीरियन ड्रग माफिया ने पुलिस पर की फायरिंग, 7 आरोपी धराए
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब पर बैन फिर भी चंद्रपुर में तीन साल में करोड़ों की अवैध शराब पकड़ाई
दैनिक भास्कर हिंदी: चित्रकूट में पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री- साढे 4 लाख रू की शराब जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: पकड़ा गया जहरीली शराब का कारखाना- 343 टन महुआ-लाहन किया नष्ट