यवतमाल पहुंच रहे विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे सोमवार को यवतमाल जिले के दौरे पर जाएंगे। दानवे यवतमाल में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से आयोजित आक्रोश मोर्चे में शामिल होंगे। शिवसेना की ओर से यवतमाल में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मोर्चा आयोजित किया गया है। यह मोर्चा राज्य सरकार की साल 2017 की छत्रपति शिवाजी महाराज किसान सम्मान योजना के लाभ से वंचित यवतमाल के 1 लाख 28 हजार किसानों को तत्काल कर्ज माफी का लाभ देने, नियमित कृषि कर्ज वापस करने वाले किसानों को सरकार की योजना के तहत 50 हजार रुपए का अनुदान देने, साल 2018 से बंद कृषि पंपों के बिजली कनेक्शन को शुरू करने, कुओं को मरम्मत के लिए लाभार्थियों को सरकारी अनुदान देने सहित किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर निकाला जाएगा।
Created On :   8 Jan 2023 9:45 PM IST