8 दिन तक फंसा रहा पैर में मांजा, पुलिस को भी आ गई दया, जानिए - गायब हो रहे है बाघ

leg injured of Dog from 8 days, police also got mercy to see it
8 दिन तक फंसा रहा पैर में मांजा, पुलिस को भी आ गई दया, जानिए - गायब हो रहे है बाघ
8 दिन तक फंसा रहा पैर में मांजा, पुलिस को भी आ गई दया, जानिए - गायब हो रहे है बाघ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पक्षियों को मांजे से घायल होते हुए आपने सुना और देखा होगा। लेकिन जमीन पर पड़े मांजे अब पशुओं को भी घायल कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला महल में सामने आया है। जहां पुलिस स्टेशन परिसर में एक डॉग के पैर में 8 दिन मांजा फंसा रहा। मांजा उसकी चमड़ी को काटकर अंदर तक घुस गया था। जिससे उसे तड़पते देख पुलिस को दया आ गई। जब मांजा निकालने की कोशिश की गई, तो सफल नहीं हो सके। इसके बाद पशु मित्रों की मदद लेकर रेस्क्यू कर उसे मांजे से मुक्त किया गया।

Created On :   22 Jan 2020 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story