- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Legal Training Program for MSMEs and Start-ups
जबलपुर: एमएसएमई और स्टार्ट-अप के लिए कानूनी प्रशिक्षण कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र पिछले पांच दशकों में भारतीय अर्थव्यवस्था के अत्यधिक जीवंत और गतिशील क्षेत्र के रूप में उभरा है। यह उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर और कृषि के बाद अपेक्षाकृत कम पूंजी लागत पर भारी रोजगार के अवसर पैदा करके देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। एमएसएमई सहायक इकाईयों के रुप में बड़े उद्योगों के पूरक हैं और यह क्षेत्र देश के समावेशी औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है एमएसएमई घरेलू और साथ ही वैश्विक बाजारों की मांगों को पूरा करने के लिए उत्पादों और सेवाओं की एक विविध श्रेणी का उत्पादन करते हुए अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में अपने डोमेन का विस्तार कर रहे हैं।
धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जबलपुर, जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर के सहयोग से एमएसएमई और स्टार्टअप व्यवसायों के कानूनी ज्ञान और समझ को बढ़ाने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। प्रशिक्षण में निम्नलिखित कानूनी पहलुओं को शामिल किया जाएगा।
अनुबंध कानून के साथ परिचित - अनुबंध के सिद्धांत, अनुबंध के विभिन्न प्रकार एक वैध अनुबंध के अनिवार्य, और एक वैध स्वीकृति के अनिवार्य, स्वीकृति का निरसन, अनुबंध की शर्तें और अनुबंध पर उनका प्रभाव, अनुबंध के प्रदर्शन से संबंधित खंड और सुरक्षा खंड, अनुबंध की समाप्ति आदि ।
ई-अनबंध - मेलबॉक्स नियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000, संचार का गैर- तात्कालिक तरीका,
इलेक्ट्रॉनिक अनुबंधों को वैधता प्रदान करने के लिए हालिया संशोधन ।
बौद्धिक संपदा कानून ट्रेडमार्क - और डोमेन नाम, औद्योगिक डिजाइन, पेटेंट, कॉपीराइट, नौगोलिक संकेत जैसे बौद्धिक संपदा के विषय और एमएसएमई के लिए प्रासंगिक उनकी समझ ।
वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) - एडीआर के विभिन्न तरीके और उनका महत्व । इस कार्यक्रम में प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजय बख्तावर, हिमांशु खरे, पंकज माहेश्वरी, नरिंदर सिंह पांधे, सतीश जैन, विनीत गोकलानी, ज्ञानेन्द्र सिंह, अभिषेक अग्रवाल, अजीत पवार, शशिकांत पांडेय आदि ने उपस्थिति की अपील की है।
दिनांक - 18 एवं 19 मार्च 2023
समय - प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान- धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बीएसएनल टीटीसी, रिज रोड, सिविल लाइंस, जबलपुर।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
जबलपुर और महाकौशल के लिए नहीं हुई कोई बड़ी घोषणा: बजट: जबलपुर के खाते में केवल ग्लोबल स्किल सेंटर
शहडोल : जबलपुर-नागपुर वाया शहडोल ट्रेन चलाने के लिए सांसद ने दोनों डीआरएम से की बात
पन्ना: डीजे ले रही पिकअप ने बालक को मारी ठोकर, जबलपुर रेफर
मोहन्द्रा : जबलपुर में हांथ से हांथ जोड़ो यात्रा में शामिल हुए पन्ना के युकां नेता
शहडोल: शहडोल से कटनी तक पैंसेजर बनकर दौड़ी अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस