खेल रही बच्ची को उठा ले गया था तेंदुआ, मासूम का सिर बरामद

leopard attacked on a innocent girl when she was playing
खेल रही बच्ची को उठा ले गया था तेंदुआ, मासूम का सिर बरामद
खेल रही बच्ची को उठा ले गया था तेंदुआ, मासूम का सिर बरामद

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सावली तहसील के सिर्शी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शुक्रवार को नाले के पास मासूम का सिर पड़ा मिला। आपको बता दें कि यह सिर मासूम खुशी का है, जिसे 6 नवंबर की शाम साढ़े 6 बजे घर से बाहर खेलते वक्त तेंदुए ने उठा लिया था। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने अंदाजा लगाया कि उसे तेंदुआ उठाकर ले गया। क्योंकि गुरुवार शाम कुछ लोगों ने नाले के पास तेंदुए को देखा था। इसके बाद वन विभाग ने खुशी की तलाशना शुरु कर दी थी। 

खून सनी फ्रॉक बरामद
गांव से एक किलोमीटर दूर खून सनी फ्रॉक बरामद हुई, जो खुशी की थी। वनविभाग और पुलिस ने गांववालों की मदद से रात 1 बजे तक बच्ची को ढूंढा। पुलिस ने खोजी कुत्तों की भी मदद ली। लेकिन उसे खोजने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद शुक्रवार को वनविभाग की टीम ने फिर खुशी की तलाशी शुरू की, तो नाले के पास खेत में गोपाल नामक युवक को बच्ची का सिर पड़ा दिखाई दिया। तलाशी लेने पर पास में ही बच्ची के बाल भी बरामद हुए। घटना की जानकारी वनविभाग ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

गाववालों में आक्रोश, मुआवजे की मांग
इस घटना से जहां गाववालों में आक्रोश है, वहीं इलाके में तेंदुए को लेकर दहशत का महौल है। गांववालों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही बच्ची के पिता जीतेद्र हजारे को मुआवजा देने की मांग की। टंटामुक्त समिती के अध्यक्ष दादाजी पाटील ने कहा की बाघ के हमले पर 8 लाख रूपए मुआवजा दिया जाता है। लेकिन गांव में घुसकर तेंदुआ बच्ची को उठाकर ले गया, इस घटना में बच्ची की मौत पर पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपए की मदद देनी चाहिए।
 

Created On :   10 Nov 2017 11:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story