- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पेंच पार्क में तेंदुए की मौत,...
पेंच पार्क में तेंदुए की मौत, बीमारी से गई जान
डिजिटल डेस्क, सिवनी बीमार और काफी कमजोर हालत में मिले पेच नेशनल पार्क के एक तेंदुए की मौत हो गई। पार्क के फील्ड डायरेक्टर अशोक कुमार मिश्रा ने बताया की 26 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि पार्क के कुम्भपानी बफर परिक्षेत्र के साजपानी बीट के ग्राम साजपानी राजस्व ग्राम के धड़धड़िया नाले के पास एक नर तेंदुआ बीमारी की हालत में देखा गया है । जानकारी मिलते ही तत्काल वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ . अखिलेश मिश्रा के निर्देशन में रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और बीमार तेंदुआ के उपचार का प्रयास किया गया , लेकिन तेंदुआ की हालत अत्यंत खराब होने के कारण उसकी जीवन रक्षा नहीं की जा सकी। मृत नर तेंदुआ की उम्र लगभग 4 – 5 वर्ष बताई जा रही है। फील्ड डायरेक्टर अशोक कुमार मिश्रा, भारती ठाकरे सहायक वन संरक्षक ( छिंदवाड़ा क्षेत्र ) , मार्तण्ड सिंह मरावी , परिक्षेत्र अधिकारी कुम्भपानी एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में पेंच टाइगर रिजर्व , सिवनी के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ . अखिलेश मिश्रा द्वारा मृत तेंदुआ का शव परीक्षण किया गया एवं महत्वपूर्ण अंगों को फारेंसिक जांच हेतु संरक्षित किया गया। शव परीक्षण में तेंदुआ के समस्त अवयव जैसे बाल , नाखून , दांत आदि सुरक्षित अवस्था में पाए गए । पार्क प्रबंधन ने एसओपी का पालन करते हुए तेंदुआ का शवदाह किया।
Created On :   28 Jan 2022 4:18 PM IST