- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मृत मिला तेंदुआ, पोस्टमार्टम...
मृत मिला तेंदुआ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारण का खुलासा
By - Bhaskar Hindi |11 Feb 2022 2:00 PM IST
बीड़ मृत मिला तेंदुआ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारण का खुलासा
डिजिटल डेस्क, बीड़। गेवराई तहसिल के एक खेत में शुक्रवार को दोपहर के समय मृत अवस्था में तेंदुआ मिला। जिसके बाद वनविभाग ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया, साथ ही मृत तेंदुए को कब्जे में लिया। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। जानकारी के राक्षसभुवन के एक खेत में कुछ लोगों को तेदुआ पड़ा दिखाई दिया था। भयभीत लोगों ने इसकी सूचना गांव जाकर दी। पहले तो गांववासियों को लगा कि तेदुआ नींद में होगा, लेकिन काफी देर तक जब कोई हलचल नहीं हुई, तो वनविभाग को जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारी अमोल मुंडे ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। आशंका जताई जा रही है कि शायद ही कोई और वन्यजीव भी इलाके में मौजूद हो। लोगो को सावधानी बरतने की जरूरत है ।
Created On :   11 Feb 2022 7:29 PM IST
Next Story