- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- तेंदुए ने दी घर मे दस्तक -वन विभाग...
तेंदुए ने दी घर मे दस्तक -वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल भेजा
डिजिटल डेस्क सिवनी । दक्षिण सिवनी सा वनमंडल के अंतर्गत बरघाट रेंज तखला जंगल टोला ग्राम में एक घर मे अचानक तेंदुए ने दस्तक दी । तेंदुए ने घर मे घुसकर मवेशी का शिकार किया इसी बीच घर के मालिक ने दरवाजा बाहर से लगा दिया और देखते ही देखते जन सैलाब उमड़ पड़ा । और लोगों ने वन विभाग और पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी । वन संरक्षक प्रीतम पाल टीटारे ने तत्काल टीम गठित कर सिवनी से टीम रवाना की साथ ही डिप्टी डारेक्टर सिरसया ने भी पेंच टाइगर रिजर्व से डॉ अखिलेश मिश्रा के साथ रेस्क्यू दल को रवाना किया गया घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों को शांत कर डॉ अखिलेश मिश्रा ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लोगों को घटना स्थल से दूर कर समझाया । साथ ही पुलिस विभाग ने भी स्थिति को सामान्य बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तेंदुए घर की पाटन पर चढ़ गया था जिस कारण उसे देख पाना बहुत मुश्किल हो रहा था । तब टीम गठित कर एक टीम को छत पर सर्च के लिए भेजा गया और तेंदुए को जंगल की जाने के लिए गाडिय़ों से गांव की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर तेंदुए को जंगल की और जाने वाले रास्ते को खाली किया गया।
डॉ मिश्रा ने घर का दरवाजा खोल छत पर मौजूद टीम को इशारा किया , टीम ने तेंदुए को सर्च कर पाटन से दरवाजे की और भेजने का प्रयास किया और तेंदुआ घर से निकल कर जंगल की और चला गया ।
हालांकि गांव वाले लगातार तेंदुए को पकडऩे की बात करते रहे और वन विभाग और पुलिस पर आक्रोशित होते रहे ।
होली के त्योहार और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेंदुए को जंगल की और भेजा गया ।
कार्यवाही में रेस्क्यू टीम एवं वनपाल शशिकांत सक्सेना वनरक्षक अशोक इक्का,गुरु रजक ,एंटी पोद्दार,रवि विश्कर्मा, मुख्यवनसंरक उडऩ दस्ता दल से ,अर्पित मिश्रा सुगन इनवाती, विवेक मिश्रा। ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Created On :   12 March 2020 1:53 PM IST