एमपीएससी के अभ्यर्थियों के लिए चुनाव आयोग को पत्र, राकांपा ने उड़ाया मुख्यमंत्री का मजाक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एमपीएससी के अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखने वाले बयान पर राकांपा ने मजाक उड़ाया है। दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) के अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर सरकार की भूमिका स्पष्ट कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने एमपीएससी के अभ्यर्थियों की मांगों के बारे मेंचुनाव आयोग को पत्र लिखा है।अभ्यर्थियों ने नई परीक्षा पद्धति साल 2023 के बजाय साल 2025 से लागू करने की मांग की है। इसके अनुसार मैंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग सकारात्मक फैसला करेगा। मैंने चुनाव आयोग को मंगलवार को दोबारा पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार एमपीएससी के अभ्यर्थियों की भूमिका से सहमत है। चुनाव आयोग को भीअभ्यर्थियों की मांग के अनुसार फैसला लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने भूलवश महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के बजाय चुनाव आयोग बोल दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री के इस बयान पर राकांपा ने कटाक्ष किया है। राकांपा ने ट्वीट करके कहा कि मुख्यमंत्री को उठते, बैठते, खाते, पीते, सोते, बोलते सिर्फ और सिर्फ चुनाव आयोग नजर आता है। मुख्यमंत्री ने एमपीएससी के अभ्यर्थियों का पत्र महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के बजाय चुनाव को भेजा है। इसी में सबकुछ आ गया।
Created On :   22 Feb 2023 9:46 PM IST