गरज के साथ झमाझम बरसे मेघ

Light to heavy rain occurred at many places in the district
गरज के साथ झमाझम बरसे मेघ
फसल का नुकसान गरज के साथ झमाझम बरसे मेघ

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। मंगलवार को गोंदिया शहर सहित जिले के अनेक स्थानों पर हल्की से तेज बारिश हुई है। देवरी तहसील में रातभर बारिश जारी रहने के बाद आज दिनभर तेज बारिश हुई है। पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण खेत में खड़ी चना, तुअर, लखोरी, सरसों, मिर्ची, अलसी, पोपट तथा सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान होने सेे किसान संकट में आ गए है। कृषि विशेषज्ञाें का कहना है कि अधिक बारिश होने से खेतों में पानी जमा होने के कारण फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। रविवार व सोमवार को बेमौसम बारिश होने के बाद मंगलवार की सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ था। सुबह 9 बजे के दौरान आमगांव तहसील में लगभग आधे घंटे तक तेज बारिश हुई है। दोपहर में गोंदिया शहर सहित जिले की अन्य तहसीलों में भी बिजली की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई है। तिरोड़ा मंे दोपहर 2 बजे के दौरान झमाझम बारिश हुई है। इसी तरह सड़क अर्जुनी में भी दोपहर 2 बजे के बाद जोरदार बारिश हुई है। लगतार जारी बेमौसम बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। समाचार लिखे जाने तक बिजली गिरने या अन्य किसी प्रकार से जनहानि होने की जानकारी नहीं मिली हैं।

Created On :   12 Jan 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story