- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार लिंक...
मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार लिंक करें
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले के नागरिकों से अपने मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार लिंक करनेे एवं नए मतदाता पंजीयन के लिए राजनीतिक दलों से भी सहयोग करने का आव्हान विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने किया है। भारत निर्वाचन आयोग के 2 अगस्त 2022 को जारी किए गए निर्देशानुसार 1 जनवरी 2023 अर्हता दिनांक पर आधारित छायाचित्र सहित मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है। आयोग के निर्देशानुसार विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी की मतदाता सूची निरीक्षक के रूप में नियुक्ति की गई है। उन्होंने 28 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में मतदाता सूचियों की जांच कर समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी नयना गुंडे, सहायक जिलाधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी अनमोल सागर, उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे, सभी उपविभागीय अधिकारी एवं जिले के सभी तहसीलदार उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी कि जिले में 10 लाख 97 हजार 510 मतदाता है।
जिनमें से 59.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र के साथ लिंक किए है। 1 जनवरी 2023 अर्हता दिनांक पर आधारित मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची की जांच के लिए निरीक्षक के रूप में वे जिले में तीन बार भेंट देंगी। जिसके अंतर्गत आज उन्होंने प्रथम भेंट देकर मतदाता सूचियों की जांच की।
इस बैठक में शासन की विविध योजनाओं की भी समीक्षा की गई। केंद्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना प्राथमिकता से क्रियान्वित करने की सूचना उन्होंने दी। वन अधिकार के पट्टे वितरित करने में हुई प्रगति की समीक्षा भी की गई। रोजगार गारंटी योजना, सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, शासकीय धान खरीदी एवं मिलिंग आदि विषयों पर भी बैठक में चर्चा की गई। विभागीय आयुक्त ने ई-पंचनामा एवं फसल निरीक्षण का कार्य कड़ाई से किए जाने की सूचना दी।
Created On :   29 Nov 2022 7:10 PM IST