शराब ले जा रही कार जब्त
डिजिटल डेस्क, खामगांव. एक कार में अवैध तौर पर शराब की ढुलाई होने के गुप्त जानकारी पर से शिवाजी नगर पुलिस को मिली, जिस पर से शिवाजी नगर पुलिस ने कार समेत हजारों रूपयों की शराब जब्त की। इस कार्रवाई के कारण अवैध शराब बिक्री करने वालों में खलबली मची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कार में अवैध तौर पर शराब की ढुलाई कि जा रही है, ऐसी गुप्त जानकारी शिवाजी नगर पुलिस को मिली। उक्त जानकारी पर से शिवाजी नगर पुलिस थाने के निरीक्षक अरूण परदेशी के मार्गदर्शन में पुहेकां निलसिंह चव्हाण, नापुकां संदीप टाकसाल, संतोष वाघ, सागर भगत, देवेंद्र शेलके, रविंद्र कन्नर ने नाका बंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इस बीच कार क्रमांक एमएच ०४ सी बी २२४० इस सफेद कार को रोककर चालक से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम शेख समीर शेख जमीर निवासी रसुलपुर तहसील नांदूरा बताया। उक्त कार की तलाशी लेने पर उसमें शराब की बोतले कीमत ३३ हजार ९८० रूपए नजर आई। उक्त शराब एवं कार कीमत ४० हजार रूपयों का माल जब्त किया गया है। अागे की जांच अधिकारियों के मार्गदर्शन में चल रही है।
Created On :   12 March 2023 5:25 PM IST