नन्हें आरुष पांडव की कलसुबाई शिखर पर सफल चढ़ाई

Little Aarush Pandav successfully climbs Kalsubai peak
नन्हें आरुष पांडव की कलसुबाई शिखर पर सफल चढ़ाई
रिसोड़ नन्हें आरुष पांडव की कलसुबाई शिखर पर सफल चढ़ाई

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। साढ़े पांच वर्षीय नन्हें आरुष हर्षल पांडव ने अपने माता-पिता के साथ महाराष्ट्र के सबसे ऊंचे और जटिल कलसुबाई शिखर पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की । महाराष्ट्र के माउंट एवरेस्ट के रुप में पहचाने जानेवाले कलसुबाई शिखर पर आरुष ने बिना किसी की मदद के चढ़ाई की, जिससे उसकी सभी स्तर से प्रशंसा की जा रही है । आरुष स्थानीय पवार न्यूज पेपर एजन्सी के संचालक तथा अखबार विक्रेता वासुदेव पवार का पोता है । नन्हे आरुष हर्षल पांडव ने 1646 मीटर उंचे कलसुबाई शिखर पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की । आरुष वर्धा जिले के आष्टी की राष्ट्रसंत गोल्डन जुबली कानवेंट का छात्र है । इससे पूर्व उसने सह्याद्री पर्वत श्रृंखला के प्रतापगड जिला सातारा, नाशिक के ब्रह्मगिरी पर्वत, रामशे जगड, अंजनेरी पर्वत इन चार किलों पर चढ़ाई की । इसके बाद उसके मन में कलसुबाई शिखर पर चढ़ाई करने का विचार आया और यह कारनामा उसने अंजाम भी दिया । आरुष के ट्रैकिंग के प्रति लगाव को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पवार परिवार ने उसका अभिनंदन करते हुए प्रशंसा भी की । आरुष को अपने माता-पिता का हमेशा ही प्रोत्साहन मिलता है ।

 

Created On :   13 Feb 2023 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story