लिटिल मास्टर गावसकर ने फिल्मों और क्रिकेट की कहानियां सुनाईं, पटौदी और मधुबाला हैं फेवरेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जाने-माने क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावसकर ने कई फिल्मों और क्रिकेट की दुनिया की कहानियां सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में सबसे खूबसूरत शख्सियत टाइगर पटौदी मेरे फेवरेट हीरो थे, जबकि बेहद खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला में मेरी पसंदीदा नायिका थीं। मौका था सप्तक नागपुर और छाया दीक्षित वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सुनील गावसकर के साथ ‘स्ट्रेट ड्राइव' नामक टॉक शो का। जाने-माने क्रिकेट समीक्षक सुनंदन लेले ने कवि कुलगुरु कालिदास सभागार में क्रिकेट में कई विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सबके चहेते ‘लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर का इंटरव्यू लिया। गावसकर जैसे ही हॉल में पहुंचे तालियों की गड़गड़ाहट हुई। छाया दीक्षित फाउंडेशन के सुरेश दीक्षित ने सुनील गावसकर और सुनंदन लेले का स्वागत किया। सभागृह में परसिस्टेंट सिस्टम के समीर बेंद्रे, प्रकाश दीक्षित, डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सुनील गावसकर ने इस मौके पर लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंडुलकर जैसे कई लोगों की यादों को ताजा किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. उदय गुप्ते ने, जबकि धन्यवाद मेधा दीक्षित ने किया।
मुंबई में क्रिकेट की संस्कृति
मुंबई के दादर यूनियन क्रिकेट क्लब में अनुशासन के बारे में बात करते हुए सुनील गावसकर ने कहा,‘वहां बहुत कड़ा अनुशासन था। टॉस के बाद आए खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया जाता था। मैच में आते वक्त इस बात की जिद थी कि जूते और कपड़े सफेद और साफ होने चाहिए। जल्दी सोने, जल्दी उठने, मैच से पहले मैदान में पहुंचने जैसे कई नियम थे। ट्रेन से यात्रा के दौरान हम वरिष्ठों की कंपनी का आनंद लेते थे और उनसे सीखते थे। उन्होंने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि हवाई यात्रा के कारण वह अवसर कम हो गया है।
Created On :   12 Feb 2023 5:05 PM IST