- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में...
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में सांस्कृतिक मूल्यों के माध्यम से समाज बदलने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने कला प्रदर्शन का अवसर दिया जाएगा। नागपुर को देश की सांस्कृतिक नगरी की पहचान दिलाने की दृष्टि से प्रयास किए जा रहे हैं। 2 से 11 दिसंबर तक होने जा रहे खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के बारे में खापरी मेट्रो स्टेशन के सभागृह में गडकरी ने यह जानकारी दी।
अल्लू अर्जुन महोत्सव में होंगे शामिल : गडकरी ने कहा कि खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में विभिन्न कला और कलाकारों का संगम रहेगा। गायन, वादन, नृत्य, नाटक, काव्य क्षेत्र में महारत हासिल कलाकार प्रस्तृति देंगे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी की पसंद का ध्यान रखकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ‘पुष्पा’ फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने महोत्सव में उपस्थिति दर्ज करने की हामी भरी है। फिलहाल वे विदेश में हैं। महोत्सव के दरमियान भारत लौटने पर उपस्थित रहने की सूचना दी है।
1000 कलाकार देंगे प्रस्तुति
सांस्कृतिक महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम से पहले 1000 कलाकारों को आधा घंटा अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहार : खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में 2 से 11 दिसंबर तक शाम 6.30 बजे से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहार होगी। क्रीड़ा चौक स्थित ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में महोत्सव का आयोजन किए जाने की गडकरी ने जानकारी दी। पत्र परिषद में महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रा. अनिल सोले, सचिव जयप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रा. मधुप पाण्डेय, विधायक नगो गाणार, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, प्रवीण दटके, टेकचंद सावरकर, पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे, अशोक मानकर, दिलीप जाधव आदि उपस्थित थे।
सभी घटकों को मिलेगा स्थान
गडकरी ने बताया कि समाज के सभी घटकों को अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए स्थान दिया जाएगा। बच्चों, युवा, बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग तथा तृतीय पंथी कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन किया जाएगा। संस्कृत सखी सभा, 5500 महिलाओं के सहभाग से गीता पठन महायज्ञ, बालकला अकादमी का कार्यक्रम आदि का समावेश रहेगा।
यह कार्यक्रम होंगे : 2 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार वंदेमातरम की प्रस्तुति देंगे। 3 दिसंबर को पद्मश्री हरिहरण का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’, 4 दिसंबर को अमित त्रिवेदी का ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’, 5 दिसंबर को मनोज जोशी का ‘चाणक्य’ नाट्य प्रयोग, 6 िदसंबर को ‘तथागत’ भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र पर आधारित महानाट्य, 7 दिसंबर को "पुण्यश्लोक अहिल्या' महानाट्य, 8 दिसंबर को मनोज मुंतशीर का "मां, माटी और मोहब्बत' कार्यक्रम, 9 दिसंबर को तारक मेहता फेम शैलेश लोढा का हास्य व्यंग्य कार्यक्रम, 10 दिसंबर को गायक कविता कृष्णमूर्ति का "लाइव इन कॉन्सर्ट' और 11 दिसंबर को गायक मोहित चौहान का "लाइव इन कान्सर्ट' कार्यक्रम होगा।
Created On :   13 Nov 2022 8:23 PM IST