कहीं जुआरी तो कहीं शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Lock down : Somewhere gamblers and liquor smuggler arrested by Nagpur Police
कहीं जुआरी तो कहीं शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
कहीं जुआरी तो कहीं शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब की बोतलें बार के पास से लेकर जाते हुए एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। उसके पास से महंगी शराब की चार बोतलें जब्त की। वर्धा मार्ग पर अजनी चौंक के पास यह कार्रवाई पुलिस ने की। आरोपी का नाम रितेश उमाकांत जयस्वाल है। धंतोली थाने के नायब बालू जाधव और हरीश जवादे ने शुक्रवार को दोपहर में वर्धा मार्ग पर गश्त के दौरान इंद्रप्रस्थ बार के पास एक थैली में रितेश को शराब लेकर जाते हुए पकड़ा। वह बार से थैली में शराब लेकर नीचे उतर रहा था। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश की। जाधव और जवादे ने उसका पीछा कर धरदबोचा। आरोपी रितेश को धंतोली थाने में लाकर उसे सूचना पत्र देकर छोड़ा गया। रितेश यह शराब कहां लेकर जा रहा था। इंद्रप्रस्थ बार से उसका कोई संबंध है। इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। इस मामले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

जागनाथ बुधवारी में जुआ अड्‌डे पर छापा

उधर जागनाथ बुधवारी हनुमान मंदिर के पास चल रहे जुआ अड्‌डे पर पुलिस ने छापा मारा। यहां पर ताश पत्ते का जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इन जुआरियों से नकदी और मोबाइल सहित करीब 1 लाख  रुपए का माल जब्त किया गया। लाकडाउन शुरू होने के बाद भी जागनाथ बुधवारी में जुआरी जुआ खेलते हैं। इस बारे में तहसील पुलिस को गुप्त जानकारी मिली। शनिवार को शाम में पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने 18 जुआरियों को धरदबोचा। जुआरियों से 6 हजार, 690  रुपए और 14  मोबाईल जब्त किया गया। समाचार लिखे जाने तक जुआरियों के खिलाफ तहसील थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी। 

Created On :   26 April 2020 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story