शाहनगर थाना के बगल से टूटे सात घरों के ताले

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर थाना अंतर्गत बीती रात शाहनगर थाना के बगल से 7 घरों के ताले अज्ञात चोरों द्वारा तोडे गए। वहीं लोगों ने आरोप लगाया है कि रात्रि में होने वाली पुलिस गश्त भी बंद हो चुकी है क्योंकि डायल 100 रात में कहां रहती है इसका जवाब को किसी को पता नहीं हैं। यदि १०० डायल में तैनात पुलिसकर्मी मुस्तैदी से गश्त लगाएं तो चोरी होना संभव नहीं हैं। शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में रविवार की बीती रात 7 घरों को अपना निशाना बनाया और घरों के ताला तोडकर चोरी की बारदात जो अंजाम दिया। जिससे कस्बे में लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। इस चोरी की घटना की जानकारी मदन तिवारी द्वारा कोदू लाल गुप्ता को दी गई जिन्होंने तत्काल 100 डायल को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस वाहन का सायरन बजा और कुछ ही समय चोर भागते नजर आए यदि समय पर १०० डायल पहुंच जाती तो चोरों को पकडना संभव था।
चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह बेखौफ होकर चोर की बारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिन सात घरों में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उनमें मदन तिवारी, कमलेश गुप्ता, लल्लू सिंह शिक्षक, टी.आर. अहिरवार, मनीष बागरी पटवारी सहित दो अन्य घरों के ताला तोडे गए हैं। जैसे ही सुबह मकान मालिकों की नींद खुली तो उनके होश उड गए और मामले की सूचना तुरन्त पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस सूचना मिलने के बाद भी करीब एक घंटे देसी से मौके पर पहुँची। जिससे लोगो में पुलिस के प्रति नाराजगी है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर वारदात स्थल का निरीक्षण किया और पंचनामा की कार्यवाही की। वहीं इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी शाहनगर भगवान सिंह का कहना है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने कस्बे के कुछ घरों के ताले तोडे है। मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से अज्ञात चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Created On :   12 July 2022 4:53 PM IST