पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग में लाठी-डंडों से हमला कर विद्युत आपरेटरों से लूट

Looting from electric operators by attacking with sticks and sticks in Panna-Katni main road
पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग में लाठी-डंडों से हमला कर विद्युत आपरेटरों से लूट
पन्ना पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग में लाठी-डंडों से हमला कर विद्युत आपरेटरों से लूट


डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग सुंगरहा टेक वैष्णो देवी मंदिर के समीप रात्रि ०8 बजे के लगभग दो विद्युत आपरेटरो से लूट और मारपीट की घटना होने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित आपरेटर चंदन सिंह पिता गोपी चंद्र सिह उम्र 26 वर्ष निवासी रंगोली और राम स्वरूप साहू पिता राम कृपाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी आमा ने बताया गया कि हम लोग विद्युत विभाग के प्रशिक्षण के लिए जबलपुर मोटरसाइकिल से शाहनगर से कटनी जा रहे थे तभी रात्रि ०8 बजे के लगभग सुंगरहा टेक वैष्णो देवी मंदिर के समीप पहुंचे ही थे तभी एक मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा उनके ऊपर उनकी चलती हुई मोटर साइकिल पर डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया गया। जिससे उनकी मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह सडक पर जा गिरे तभी तीनो लुटेरों ने घेरकर डंडे से मारपीट करने लगे। वह कहने लगे कि तुम लोगों के पास जो भी रूपये पैसे हो हमें दे दो और गले मे लोहे का धारदार छुरा लगाकर लूटकर ले गए। वहीं इस लूट से डरे सहमे पीडितों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग के साथियों और शाहनगर पुलिस को दी। किसी तरह घायल अवस्था मे दोनों विद्युत आपरेटर शाहनगर पुलिस थाना पहुंचे और आपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। वही तुरंत शाहनगर पुलिस स्टाफ  द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे भर्ती कराकर उपचार कराया गया। वही घायलो की शिकायत पर शाहनगर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।  जांच विवेचना अधिकारी थाना प्रभारी शाहनगर भगवान सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है जांच मे जो भी तथ्य सामने आयेगे उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।  

Created On :   23 Aug 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story