- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Looting from electric operators by attacking with sticks and sticks in Panna-Katni main road
पन्ना: पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग में लाठी-डंडों से हमला कर विद्युत आपरेटरों से लूट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग सुंगरहा टेक वैष्णो देवी मंदिर के समीप रात्रि ०8 बजे के लगभग दो विद्युत आपरेटरो से लूट और मारपीट की घटना होने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित आपरेटर चंदन सिंह पिता गोपी चंद्र सिह उम्र 26 वर्ष निवासी रंगोली और राम स्वरूप साहू पिता राम कृपाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी आमा ने बताया गया कि हम लोग विद्युत विभाग के प्रशिक्षण के लिए जबलपुर मोटरसाइकिल से शाहनगर से कटनी जा रहे थे तभी रात्रि ०8 बजे के लगभग सुंगरहा टेक वैष्णो देवी मंदिर के समीप पहुंचे ही थे तभी एक मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा उनके ऊपर उनकी चलती हुई मोटर साइकिल पर डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया गया। जिससे उनकी मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह सडक पर जा गिरे तभी तीनो लुटेरों ने घेरकर डंडे से मारपीट करने लगे। वह कहने लगे कि तुम लोगों के पास जो भी रूपये पैसे हो हमें दे दो और गले मे लोहे का धारदार छुरा लगाकर लूटकर ले गए। वहीं इस लूट से डरे सहमे पीडितों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग के साथियों और शाहनगर पुलिस को दी। किसी तरह घायल अवस्था मे दोनों विद्युत आपरेटर शाहनगर पुलिस थाना पहुंचे और आपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। वही तुरंत शाहनगर पुलिस स्टाफ द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे भर्ती कराकर उपचार कराया गया। वही घायलो की शिकायत पर शाहनगर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच विवेचना अधिकारी थाना प्रभारी शाहनगर भगवान सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है जांच मे जो भी तथ्य सामने आयेगे उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
पन्ना: पन्ना की जन्माष्टमीं एवं हरछठ राज्य स्तरीय उत्सव में शामिल करने की मांग
पन्ना: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी-पन्ना में उमड़ा आस्था का सैलाब
पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच झिन्ना आश्रम का कभी ना खाली होने वाले रहस्यमय कुंड
पन्ना: कामनवेल्थ तलवारबाजी चैपियनशिप में पन्ना की बेटी प्रज्ञा सिंह ने जीता रजत पदक
पन्ना: बुदेलखण्ड की वृन्दावन पन्ना में जन्मेंगे कन्हाई