दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान 

Loss of lakhs due to fire in shop
दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान 
सतना दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान 

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा कस्बे के परसमनिया मोड़ पर संचालित बाइक और मोटर पम्प रिपेयरिंग दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। पुलिस ने बताया कि वार्ड-6 निवासी प्रमोद कुशवाहा ने सोमवार की रात को लगभग 11 बजे दुकान में ताला लगा दिया था, लेकिन जब मंगलवार सुबह तकरीबन 5 बजे आसपास के लोगों की नींद खुली तो दुकान से धुंआ निकल रहा था, जिस पर फौरन ही प्रमोद को सूचना दी गई, तो वह मौके पर आए और डॉयल 100 पर फोन कर मदद मांगी, लिहाजा पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं दुकान संचालक प्रमोद ने पीछे के रास्ते से अंदर घुसकर आग लगाने का संदेह जताते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया है कि इस घटना से ऑटो पाट्स और कई पम्प समेत लाखों का सामान नष्ट हो गया।
 

Created On :   21 Sept 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story