औरंगाबाद सहित 9 महानगरपालिकाओं के लिए 5 अगस्त को निकलेगी लॉटरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद, लातूर, परभणी, चंद्रपुर, नांदेड़-वाघाला सहित 9 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए 5 अगस्त को आरक्षित सीटों की लॉटरी निकाली जाएगी। मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग ने आरक्षण लॉटरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार औरंगाबाद, लातूर, परभणी, चंद्रपुर, नांदेड़-वाघाला, भिवंडी- निजामपुर, मालेगांव, पनवेल और मीरा- भाईंदर मनपा के चुनाव होने वाले हैं। इन 9 महानगर पालिकाओं में अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जनजाति महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और ओबीसी महिला आरक्षण के लिए 5 अगस्त को लॉटरी जारी की जाएगी। 6 अगस्त को प्रभागवार आरक्षण का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। जिस पर 6 से 12 अगस्त के बीच आपत्ति और सुझाव दाखिल किए जा सकेंगे। आपत्ति और सुझावों पर विचार करके प्रभागवार अंतिम आरक्षण 20 अगस्त को प्रकाशित किया जाएगा।
Created On :   26 July 2022 9:03 PM IST