लेफ्टीनेंट कर्नल के घर चोरी: जेवरों के साथ 9 एमएम की पिस्टल और 8 कारतूस भी गायब

संदेहियों से पूछताछ में जुटी पुलिस लेफ्टीनेंट कर्नल के घर चोरी: जेवरों के साथ 9 एमएम की पिस्टल और 8 कारतूस भी गायब


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित आर्मी एरिया रिज रोड कोबरा मैदान के समीप लेफ्टीनेंट कर्नल अरुण मलिक के सूने घर को िनशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों के जेवरों के साथ 9 एमएम की िपस्टल और 8 िजंदा कारतूस भी पार कर दिए। मंगलवार की शाम घटना का पता चलने पर सेना पुलिस के साथ एएसपी संजय अग्रवाल, एएसपी क्राइम समर वर्मा के साथ गोराबाजार थाने का स्टाफ डॉग व फिंगर िप्रंट की टीम लेकर मौके पर पहुँचा। आर्मी के हाई सिक्योरिटी एरिया में हुई इस वारदात के बाद रिज रोड समेत आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खँगाला जा रहा है। पुलिस ने कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गोराबाजार पुलिस ने बताया िक कर्नल अरुण मलिक की पोस्टिंग कश्मीर में है। रिज रोड स्थित घर में उनकी पत्नी मेघना और बच्चे रहते हैं। मेघना आर्मी स्कूल में टीचर हैं। कुछ िदन पूर्व कर्नल मलिक छुट्टी पर शहर आए थे जो 14 जुलाई को सपरिवार मुंबई चले गए। घर की चाबी नौकरानी दीपमाला के पास थी। उसने 16 जुलाई को घर की सफाई की और ताला लगाकर चली गई। 18 की दोपहर दीपमाला जब काम करने पहुँची तो ताले टूटे हुए थे और अंदर का सामान िबखरा पड़ा था। इस पर दीपमाला ने मेघना को मोबाइल करके चोरी होने की सूचना दी।
12 तोला के जेवर व िपस्टल-कारतूस िमले गायब
सूचना िमलते ही कर्नल मलिक का परिवार मंगलवार की सुबह जबलपुर लौटा। घर को चैक करने पर पाया गया कि उनकी आलमारी के लॉकर से 12 तोला वजनी सोने के जेवर, पाँच घडिय़ाँ और कर्नल मलिक की पर्सनल 9 एमएम की िपस्टल के साथ 8 जिंदा कारतूस गायब थे।
पीछे के रास्ते से पहुँचे चोर
पुलिस ने घटनास्थल का िनरीक्षण िकया िजसमें पाया गया िक चोर घर के पीछे वाले रास्ते से पानी की टंकी से लगी सीढिय़ों से चढ़कर पहुँचे और मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। रिज रोड का पूरा एरिया आर्मी की िनगरानी में रहता है, इसलिए पुलिस का अनुमान है िक चोरी करने वाले आसपास के ही होंगे।पी-2
रिज रोड स्थित लेफ्टीनेंट कर्नल अरुण मलिक के घर में चोरी की वारदात हुई है, सभी पहलुओं पर टीमें जाँच कर रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा िकया जाएगा।
समर वर्मा, एएसपी क्राइम

Created On :   19 July 2022 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story