चित्रकूट को बनाई कर्मस्थली और पिछड़े लोगों की बेहतरी के लिए किया कार्य

भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर चित्रकूट में 4 दिवसीय ग्रामोदय मेला शुरू, पहले दिन आए 2 केंद्रीय, यूपी उत्तराखंड सम चित्रकूट को बनाई कर्मस्थली और पिछड़े लोगों की बेहतरी के लिए किया कार्य

 
डिजिटल डेस्क सतना/चित्रकूट। भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर आज चित्रकूट में 4 दिवसीय ग्रामोदय मेला का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में एमपी-यूपी के 4 मंत्रियों समेत दो केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। 9 अक्टूबर शरद पूर्णिमा से शुरू होने वाला यह मेला 12 अक्टूबर तक चलेगा। नानाजी देशमुख किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं वो जनसंघ के संस्थापक में से एक हैं और सांसद भी रह चुके हैं। नानाजी ने चित्रकूट को अपनी कर्मस्थली बनाई और समाज में पिछड़े लोगों की बेहतरी के लिए कई काम किए। नानाजी की दीनदयाल शोध संस्थान आज भी इस दिशा में कार्यरत है। उनकी जयंती के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा जिसमें कवि कुमार विश्वास और भजन गायिका मैथिली ठाकुर समेत अन्य दिग्गज आएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की।
केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ
केंद्रीय शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट में आयोजित ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, खनिज एवं श्रम साधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सहित उत्तर प्रदेश और झारखंड के मंत्री, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद बांदा  आरके पटेल, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता और डीआरआई संगठन सचिव अभय महाजन मौजूद रहे।
 

Created On :   9 Oct 2022 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story