नागपुर मेट्रो : कल दिल्ली से हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, सीएम और गडकरी करेंगे पहला सफर 

Maha metro :  PM Modi will flag off through video-conferencing
नागपुर मेट्रो : कल दिल्ली से हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, सीएम और गडकरी करेंगे पहला सफर 
नागपुर मेट्रो : कल दिल्ली से हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, सीएम और गडकरी करेंगे पहला सफर 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रो का इंतजार खत्म हो गया है। आरडीएसओ और सीएमआरएस की ओर से प्रमाण-पत्र मिल गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 मार्च को माझी मेट्रो को दिल्ली से हरी झंडी दिखाएंगे। यह जानकारी महा मेट्रो के निदेशक बृजेश दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के साथ केन्द्रीय राज्य गृह निर्माण मंत्री हरदीप सिंह पूरी पहली सवारी करने वाले हैं। अगले दिन यानी 8 मार्च को आभार दिवस मनाया जाएगा। दिन भर शहरवासियों को मुफ्त में मेट्रो की सैर कराई जाएगी। इसके बाद 9 मार्च से टिकट लेकर मेट्रो में सफर कर सकेंगे। लगभग 4 वर्षों से शुरू माझी मेट्रो का काम आज भी तेजी से शहर में शुरू है। मात्र 4 साल में रीच-1 यानी खापरी से बर्डी के बीच मेट्रो चलाने का करिश्मा होनेवाला है। 7 मार्च को उद्घाटन समारोह रखा गया है। शाम 5.30 बजे दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर एयरपोर्ट साउथ स्टेशन से गाड़ी का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले 3.30 बजे हाईटेक मेट्रो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री फडणवीस व केन्द्रीय मंत्री गडकरी करेंगे।

इंटर मॉडल स्टेशन का भूमिपूजन हुआ

नागपुर के अजनी परिसर पैसेंजर हब बनने जा रहा है। 1288.81 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से यहां विकास कार्य किया जाएगा। पहले चरण में यात्रियों को एक लाइन से ही मेट्रो, रेलवे व बस की सुविधा देने की योजना पूरी की जाएगी। बुधवार शाम इंटर मॉडल स्टेशन का भूमिपूजन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने किया। मध्य रेलवे नागपुर मंडल व महा मेट्रो के अधिकारी उपस्थित थे। योजना के अनुसार, अजनी रेलवे स्टेशन के एक तरफ जहां मेट्रो स्टेशन बनाया गया है, वहां से रेलवे परिसर तक पहुंचने के लिए एक एफओबी बनाया गया है। इस एफओबी से यात्री स्टेशन के पिछले निकास से बस स्टैंड तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा अजनी स्टेशन पर कुल 6 प्लेटफार्म बनाए जाने वाले हैं। रेल बजट में हुई घोषणा के आधार पर जल्द ही नागपुर का उपस्टेशन अजनी को बनाया जाएगा। इसे रेलवे की भाषा में सैटेलाइट टर्मिनल स्टेशन कहते हैं। देशभर में सैटेलाइट टर्मिनल स्टेशनों का निर्माण करने की घोषणा 3 वर्ष पहले हुई है। इसमें अजनी स्टेशन का भी नाम शामिल है। कुल 41 करोड़ रुपए से यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके बाद नागपुर स्टेशन पर रुकने वाली आधी गाड़ियों को यहां स्टॉपेज दिया जाएगा।  इससे नागपुर स्टेशन का लोड कम होगा।

Created On :   6 March 2019 6:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story