2 दिन की हड़ताल पर महाबैंक कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, वाशिम. बैंक आफ महाराष्ट्र के सभी कर्मचारी संगठनों ने एकत्रित आकर युनायटेड फोरम आफ महाबैंक युनियन के आव्हान पर 9 व 10 फरवरी को संपूर्ण देशभर में दो दिनी हड़ताल की जा रही है । इसी के तहत वाशिम मंे भी इस हड़ताल के चलते गुरुवार 9 फरवरी और शुक्रवार 10 फरवरी को बैंक बंद रहेंगी । बैंक में नोकर भरती को लेकर द्विपक्षीय करार और उसका पालन, काम और परिवार में सामंजस्य तथा मनमाने तबादलों के विरोध में यह हड़ताल की जा रही है । गुरुवार 9 फरवरी को बैंक आफ महाराष्ट्र कार्यालय के समक्ष सभी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया तो 10 फरवरी को भी बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया जाएंगा । बैंक शाखाओं में सफाई कर्मचारी और सिपाही के अनेक पद रिक्त है, जिसका बैंक ग्राहक सेवा पर परिणाम पड़ रहा है । इसके अलावा मृत्यु, सेवानिवृत्ति, पदोन्नति, स्वेच्छा सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त हुए लिपीक और अधिकारी के पद नहीं भरे गए । सरकार की ओर से जन-धन व अन्य योजनाएं चलाई जाती है । पेन्शन, आधार, अनुदान वितरण यह सभी काम बैंक से ही शुरु होते है । इस कारण कर्मचारियों पर काम का बोझ पड़ रहा है और ग्राहक सेवा भी प्रभावित हो रही है । व्यवस्थापन संगठन से किए गए करार को ताक पर रखकर कर्मचारियों से जुड़े सभी प्रश्नाें को लेकर एकतरफा निर्णय ले रहा है । सभी मांगे इससे पूर्व भी 27 जनवरी 2023 को युनायटेड फोरम आफ महाबैंक युनियन ने संपूर्ण देशभर में एक दिनी हड़ताल की थी । मांगे मंजूर ना होने पर आगे आंदोलन और अधिक तीव्र किए जाने की जानकारी दी गई थी । आंदोलन में संगठन के पदाधिकारी और महाबैंक के सभी कर्मचारी शामिल हुए ।
Created On :   10 Feb 2023 6:33 PM IST