- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maharashtra : 5 police officers awarded with Kalam Navachar award
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के पांच अधिकारी कलाम नवाचार पुरस्कार से सम्मानित, जांच में उत्कृष्टता के लिए 11 पुलिसकर्मियों को गृहमंत्री पदक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को 2019 के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित किया। इनमें महाराष्ट्र जल संपत्ति नियमन प्राधिकरण के अध्यक्ष के पी बक्षी, महाराष्ट्र राज्य खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष विशाल चोरडिया, वस्तु एवं सेवाकर विभाग के आयुक्त राजीव जलोटा, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी अनबालगन, ठाणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रताप दिघावकर शामिल हैं। यहां के प्रवासी भारतीय केन्द्र में नवाचार और गवर्नेंस पर डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस दौरान देशभर के विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को गवर्नेंस में कलाम नवाचार पुरस्कार प्रदान किए गए है।
जांच में उत्कृष्टता के लिए महाराष्ट्र के 11 पुलिस कर्मियों को गृहमंत्री पदक महाराष्ट्र के 11 पुलिस कर्मियों का वर्ष 2018 में जांच में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री पदक के लिए चयन हुआ है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को यह घोषणा की। गृह मंत्रालय की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस पदक के लिए देशभर के 101 पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया है। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में महाराष्ट्र के 11, मध्यप्रदेश 11, सीबीआई के 9, राजस्थान 8, उत्तरप्रदेश 8, तमिलनाडु के 7 और शेष अन्य प्रदेशों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों और जांच एजेंसियों से संबंधित पुलिस कर्मी है। पुरस्कृत पुलिस कर्मियों में 12 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
महाराष्ट्र के जिन पुलिस अधिकारियों को पुरस्कार घोषित हुआ है, उनमें राज तिलक रोशन (पुलिस आयुक्त), दीपक देवराज (पुलिस आयुक्त), सुरज गुरव (पुलिस उप-अधिक्षक), रमेश चोपडे (सहायक पुलिस आयुक्त), दिनेश आहेर (पुलिस निरीक्षक), शशिराज पाटोले( पुलिस निरीक्षक), चिमाजी आढाव (पुलिस निरीक्षक), सुरज पडावी (पुलिस निरीक्षक), सुनील धनावडे (पुलिस निरीक्षक), सचिन कदम (पुलिस निरीक्षक) और धनंजय पोरे (सहायक पुलिस निरीक्षक) शामिल हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: युवा संसद में नागपुर की श्वेता ने हासिल किया पहला स्थान, प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित
दैनिक भास्कर हिंदी: किसानों तक पहुंचाएं पीएम किसान सम्मान निधि योजना - पालकमंत्री बावनकुले
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने धोए कुंभ के सफाईकर्मियों के पैर, शॉल देकर किया सम्मानित
दैनिक भास्कर हिंदी: Sanjay leela bhansali birthday:पद्मश्री पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित, फेमस टीवी सीरियल का भी किया निर्देशन