तीन वर्ष में सूखे से निपटने महाराष्ट्र को मिले 11 हजार करोड़

Maharashtra gets 11 thousand crore to deal with drought in three years
तीन वर्ष में सूखे से निपटने महाराष्ट्र को मिले 11 हजार करोड़
तीन वर्ष में सूखे से निपटने महाराष्ट्र को मिले 11 हजार करोड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र को सूखे से निपटने के लिए तीन वर्ष में लगभग 11 हजार करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है। इन तीन वर्षो के दौरान प्रदेश के कुल 75 जिले सूखे की चपेट में आ चुके हैं। यह जानकारी केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा में शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने के एक सवाल के लिखित जवाब में दी है। तोमर ने बताया कि वर्ष 2014-15 से सूखे के लिए महाराष्ट्र सरकार से प्राप्त अनुरोध के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) से 10,995 करोड़ की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। उन्होने बताया कि वर्ष 2014-15 के दौरान महाराष्ट्र के 26 जिले सूखे से प्रभावित थे।

2018-19 में महाराष्ट्र के 26 जिले थे सूखे की चपेट में 

इसी प्रकार वर्ष 2015-16 में प्रदेश के कुल 23 जिले तो वर्ष 2018-19 में 26 जिले सूखे की चपेट में थे। इसका मतलब यह हुआ कि इन तीन वर्षों के दौरान महाराष्ट्र के कुल 75 जिलों को सूखे का सामना करना पड़ा। कृषि मंत्री ने बताया कि केन्द्र ने वर्ष 2014-15 में सूखे से निपटने के लिए महाराष्ट्र को 1,963 करोड़ की राशि मंजूर की थी। इसी प्रकार सूखे का सामना करने के लिए वर्ष 2015-16 में 4,344 करोड़ और वर्ष 2018-19 में 4,714 करोड़ की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई थी।
 

Created On :   15 Sept 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story