- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maharashtra government constitutes committees for reduced reservation and Medigadda barrage
दैनिक भास्कर हिंदी: 8 जिलों में कम हुए आरक्षण और मेडीगड्डा बैराज को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बनाई समितियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 8 जिलों में कम हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विमुक्त जाति व घुमंतू जनजातिवर्ग के आरक्षण के संबंध में उपाय योजनाको लेकर सुझाव देने के लिए प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की उपसमिति बनाई गई है। राज्य के आदिवासी बहुल पालघर, धुलिया, नंदूरबार, नाशिक, यवतमाल, रायगड गडचिरोली और चंद्रपुर जिले में ओबीसी और विमुक्त जाति व घुमंतू जनजाति वर्ग की जनसंख्या की तुलना में आरक्षण कम हुआ है। इसलिए समिति को इन 8 जिलों में दोनों वर्गों के मौजूदा आरक्षण और नई जनसंख्या का विचार करते जिला स्तरीय सरकारी पद के समूह क और ड वर्ग के सरलसेवा पद भरने के लिए आरक्षण निश्चित करने के संदर्भ में उपाय योजना सुझाना होगा। समिति को तीन महीने में मंत्रिमंडल को रिपोर्ट सौंपनी होगी। राज्य मंत्रिमंडल की उपसमिति के सदस्य गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार, वन मंत्री संजय राठोड. आदिवासी विकास मंत्री के सीपाडवी होंगे। जबकि एक सदस्य सचिव शामिल किए गए हैं।
मेडीगड्डा बैराज को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बनाई समिति
उधर महाराष्ट्र और तेलंगाना सीमा पर बनाए गए मेडीगड्डा बैराज से प्रदेश के हिस्से की जमीन डूबने और भूमि अधिग्रहण के कारण पैदा हुई स्थिति की जांच कर उपाय योजना सुझाने के लिए जांच समिति गठित की गई है। राज्य सरकार ने नागपुर के विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमारकी अध्यक्षता में समिति गठित की है। शुक्रवार को सरकार के जलसंसाधन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार जांच समिति को कार्यकक्षा के अनुसार जांच करके एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपनी होगी।जांच समिति में गडचिरोली के जिलाधिकारी दीपक सिंगला, गोंदिया की जिलाधिकारी डॉ. कादंबरी बलकवडे, नागपुर के जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, नागपुर के सिंचाई परियोजना अन्वेषण मंडल के अधीक्षक अभियंता को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। जबकि समिति के सदस्य सचिव चंद्रपुर के सिंचाई परियोजना मंडल के अक्षीक्षक अभियंता होंगे। सरकार ने समिति को कुल 8 बिंदुओं पर जांच करने को कहा है।
इन बिंदुओं पर होगी जांच
• जांच समिति पता लगाएगीकि महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच हुए अंतरराज्यीय करार के प्रावधान भंग हुए हैं क्या?* सरकार ने कहा है कि स्थानीय वनपरिक्षेत्र कार्यालय द्वारा विस्तार से जांच कर परियोजना के कारण जंगल डूबने संबंधी रिपोर्ट मंत्रालय भेजने के बाद मंत्रालय से जंगल न डूबने को लेकरअनापत्ति प्रमाणपत्र देना चाहिए था। लेकिन नहीं दिया गया। इसलिए इसकी जांच करने को कहा गया है।
• अंतरराज्यीय करार के समय तेलंगाना में निर्माण कार्य की जो परिस्थिति बताई गई थी उसकी अपेक्षा अलग पद्धति से निर्माण कार्य करने की संभावना है। साथ ही डूबने वाला वनक्षेत्र कितना होगा। इसकी जांच करनी होगी। वनविभाग ने जो प्रमाणपत्र दिया है वो सरकारी मापदंड के अनुसार दिया गया है अथवा नहीं या फिर किसके दबाव में प्रमाणपत्र दिया गया है।
• निर्माण कार्य के समय स्थानीय उपवनसंरक्षक कार्यालय ने आपत्ति दर्ज कराई थी लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी ने कार्यवाही न करने के निर्देश दिए। तत्कालीन जिलाधिकारी पर किसका दबाव था। इसकी जांच होनी जरूरी है।
• समिति को मेडीगड्डा बैराज के कारण डूबने वाली नदी, उपनदी व नाले और उसके पास के क्षेत्र निश्चित करना होगा। डूबने वाली नहर, पुल और निर्माण कार्य की विस्तार से जानकारी लेकर उपाय योजना सुझाना होगा।
• सिरोंचा और अन्य इलाकों के किसानों के खेतों में पानी जाने से नुकसान हुआ है। नुकसान भरपाई तेलंगाना सरकार के करार के अनुसार करने के लिए करार की जांच कर कार्यवाही करनी होगी।
• मेडीगड्डा बैराज अंतरराज्यीय करार के तहत ऊंचाई के अनुसार गट नंबर और सर्वे नंबरवार डूबने वाले क्षेत्र का पता लगाने और ऊंचाई बढ़ाने के बाद गट नंबर और सर्वे नंबर वार डूबने वाले क्षेत्र की तुलनात्मक स्थिति और नक्शा तैयार करना होगा। राज्य के अन्य अंतरराज्यीय परियोजना लेंडी, बाभली आदि के लिए भूमि अधिग्रहण की क्या पद्धति अपनाई गई, समिति को यह भी बताना होगा।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिलीप भुजबल को राष्ट्रीय यूथ आइकॉन पुरस्कार, राज्यपाल ने कहा- सभी शहरों में लागू होगी अमृत वन योजना
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद के लिए भुजबल और शिदें की नियुक्ति
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्षा में उद्धव तो तीन मंत्रियों को मिला बंगला, वेटिंग पर तीन, फिर रामटेक पहुंचे भुजबल
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में ठाकरे राज : शिंदे, देसाई, थोरात, राऊत, भुजबल बने मंत्री, न आ सकने पर सोनिया को मलाल
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र कांग्रेस कार्याध्यक्ष हुसैन का भाई बना भाजपाई, भुजबल के शिवसेना में प्रवेश की चर्चा शुरु