हिंदी, अंग्रेजी और मराठी में होगी महाराष्ट्र सरकार की वेबसाईट, 9 अगस्त से शुरू होगा वेबपार्टल

Maharashtra Government is going to open its web portal in hindi, english and marathi on 9 August
हिंदी, अंग्रेजी और मराठी में होगी महाराष्ट्र सरकार की वेबसाईट, 9 अगस्त से शुरू होगा वेबपार्टल
हिंदी, अंग्रेजी और मराठी में होगी महाराष्ट्र सरकार की वेबसाईट, 9 अगस्त से शुरू होगा वेबपार्टल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अधिकांश बेरोजगार युवाओं को ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस योजना की स्वतंत्र वेबसाईट तैयार की जा रही है। इसमें योजना की जानकारी के साथ-साथ प्रशिक्षण और युवाओं को रोजगार के अवसर संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी राज्य के वित्त व वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी।

हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में होगा वेबपोर्टल
श्री मुनगंटीवार की उपस्थिति में गुरुवार को सह्याद्री अतिथिगृह में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वेबपोर्टल को लेकर जानकारी दी गई। यह वेबपोर्टल मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि यह वेबपोर्टल 9 अगस्त 2018 से सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा। श्री मुनगंटीवार ने कहा कि इस वेबपोर्टल पर राज्य के साथ-साथ जिलास्तरीय बँकर्स समिति में शामिल सदस्यों के नाम, उनका संपर्क क्रमांक नागरिकों की सुविधा हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।

वित्तमंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुकों को अपेक्षित सभी प्रकार की जानकारी भी इस वेबसाइट पर नागरिकों मिलना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन, वह आवेदन कहां और किस प्रकार से जमा करना है? बेरोजगार युवकों के लिए राज्य में कौन से रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं प्रशिक्षण कहां है और किस तरह से यह प्रशिक्षण लिया जा सकता है? इस तरह की सारी जानकारियां वेबसाईट पर होनी चाहिए। केंद्र के कौशल विकास विभाग की ओर से महाराष्ट्र में जिला अनुसार रोजगार के अवसर का सर्वेक्षण किया गया था।

रोजगार की जानकारी होगी
इस सर्वेक्षण के बाद जिलों के अनुसार उपलब्ध रोजगार के अवसर संबंधित सूची तैयार की गई है। मुनगंटीवार ने निर्देश दिया कि उसकी लिंक वेबसाइट पर दी जाए। केंद्र और राज्य के प्रशिक्षण संस्थाओं की सूची भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की सूचना वित्तमंत्री ने दी। इसके अलावा महाराष्ट्र के सभी बैंकों की शाखा के अनुसार जानकारी इस वेबसाइट पर दी जाएगी। अगर कोई युवक रोजगार शुरू करना चाहता है, ऐसे में उसे रोजगार संबंधित प्रशिक्षण कहां मिलेगा, रोजगार का कहां उपलब्ध है, संबंधित मशीन्स कहां मिलेगी आदि सभी प्रकार की जानकारी एवं इससे संबंधित मार्गदर्शन इस वेबसाइट के माध्यम से युवाओं को मिलेगी। योजना का लाभ लेते समय बैंक अधिकारी सहयोग नहीं करने पर नागरिक उनकी शिकायत सरकार से कर सके, इस तरह की  सुविधा भी इस पोर्टल माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश श्री मुनगंटीवार ने संबंधितों को दिए।

Created On :   26 July 2018 6:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story