महाराष्ट्र सरकार संविदा कर्मियों को स्थायी करेगी-प्रा. कवाडे
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. ओडिशा सरकार ने अपने राज्य में सभी ठेका मजदूरों को स्थायी कर दिया है इसलिए ओडिशा सरकार की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार भी महाराष्ट्र में सभी ठेका मजदूरों को स्थायी करें। इसके लिए जरुरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे। उक्त उद्गार राष्ट्रीय मजदूर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रा. जोगेंद्र कवाडे ने कामठी के इमलीबाग स्थित मुस्लिम समाज भवन सभागृह में राष्ट्रीय मजदूर सेना नागपुर जिला द्वारा कारखाना बचाव-कामगार बचाव विषय पर आयोजित कामगार जनशक्ति परिषद कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम का उद्घाटन सुप्रसिद्ध बहुजन आंबेडकरवादी साहित्यिक डा. धनराज दहाट ने किया। प्रमुख अतिथि के रुप में पीरिपा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जयदीप कवाडे, प्रो. युगुल रायलू, मौलाना मो. शोएब, बाडूमाता कोसंमकर, नरेंद्र डोंगरे, कैलास बोंबले, प्रो. दुर्योधन मेश्राम, विद्या भीमटे, अरुण दामोदर, प्रमोद भागचंदाणी, अनावरुल हक पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफलतार्थ विजय पाटील, कैलास बोंबले, अरविंद वैद्य, विठ्ठल ठाकरे, प्रदीप कोल्हे, रामकृपाल यादव, सुदेश ढोणे, गोपाल बडगे, देविदास सव्वालाखे, पांडुरंग मुंडे, संजय खोब्रागडे, मंगेश ढाबरे आदि का सहयोग मिला।
Created On :   24 Jan 2023 4:40 PM IST