आंगनवाड़ी में पढ़ते हैं 6.81 करोड़ बच्चे, महाराष्ट्र में है 1.10 लाख केन्द्र

Maharashtra has one lakh 10 thousand anganwadi centers in state
आंगनवाड़ी में पढ़ते हैं 6.81 करोड़ बच्चे, महाराष्ट्र में है 1.10 लाख केन्द्र
आंगनवाड़ी में पढ़ते हैं 6.81 करोड़ बच्चे, महाराष्ट्र में है 1.10 लाख केन्द्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कहा है कि देश में और अधिक आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने की कोई योजना नहीं है। इस समय देश में 13 लाख 63 हजार आंगनवाड़ी केन्द्र काम कर रहे हैं। इन केन्द्रों में 6 करोड़ 81 लाख 39 हजार बच्चे नामांकित हैं।

यह जानकारी केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने लोकसभा में दी। उन्होने बताया कि समग्र बाल विकास योजना के अंतर्गत कुल 14 लाख आंगनवाड़ी केन्द्र अनुमोदित किए गए थे, जिनमें आज की तारीख में 13 लाख 63 हजार आंगनवाड़ी केन्द्र क्रियाशील हैं। उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को पूरक पोषण प्रदान किया जाता है और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत समय-समय पर बच्चों की डाॅक्टरी जांच भी कराई जाती है। आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने का मकसद देश में बाल विकास को बढ़ावा देना है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए इन केन्द्रों में एसटीडी बूथ, कम्प्यूटर व इंटरनेट जैसी सेवाएं प्रदान करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

उप्र में हैं सबसे ज्यादा आंंगनवाड़ी केन्द्र
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक इस समय सबसे ज्यादा एक लाख 88 हजार आंगनवाड़ी केन्द्र उत्तरप्रदेश में क्रियाशील हैं। इन केन्द्रों में प्रदेश के एक करोड़ 8 लाख 86 हजार बच्चों का नाम दर्ज है। दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है जहां कुल एक लाख 15 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी केन्द्रों में 62 लाख 54 हजार बच्चे नामांकित हैं। इस मामले में महाराष्ट्र देश में तीसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र में इस समय एक लाख 10 हजार आंगनवाड़ी केन्द्र काम कर रहे हैं जिसमें प्रदेश के 53 लाख 12 हजार 961 बच्चे नामांकित हैं। नामांकित सभी बच्चे छह माह से लेकर छह साल तक की उम्र के हैं।
 

Created On :   9 March 2018 9:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story