- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 50 स्टैंडर्ड बसों को सीएनजी आधारित...
50 स्टैंडर्ड बसों को सीएनजी आधारित बनाया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा परिवहन विभाग के व्यवस्थापक शिवाजी जगताप द्वारा बुधवार को 281.99 करोड़ रुपए का बजट परिवहन समिति सभापति बंटी कुकड़े को सौंपा गया। बजट में 13.03 लाख रुपए शेष दिखाए गए हैं। पेश किए बजट के अनुसार वर्ष 2019-20 के प्रस्तावित बजट में 281.84 करोड़ रुपए की आय अपेक्षित की गई है। पिछले साल के 14.86 लाख रुपए शेष दिखाकर आय 281.99 करोड़ रुपए दिखाई गई है। इसमें 281.86 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना जताई गई।
बजट में महिलाओं के लिए इलेक्ट्रिक पर चलने वाली पांच मिडी तेजस्विनी बसेस, पर्यावरणपूरक बसें चलाने के लिए मनपा की 50 स्टैंडर्ड बसों को सीएनजी में परिवर्तित करने की योजना है। प्रति बस ऑपरेटर 15 मिनी बस अनुसार तीन डीजल बस ऑपरेटर की ओर से कुल 42 मिनी बस शहर बस सेवा में शामिल की जाएगी। मिनी बस छोटे मार्ग पर संचालित कर मेट्रो स्टेशन व बस स्टेशन तक सेवा दी जाएगी।
इस अवसर पर स्थायी समिति सभापति प्रदीप पोहाणे, परिवहन समिति के सदस्य प्रवीण भिसीकर, अर्चना पाठक, उज्ज्वला शर्मा, अभिरुचि राजगिरे, मनीषा धावडे, विद्या मडावी, वैशाली रोहणकर, कल्पना कुंभलकर, नितीन साठवणे, निगम सचिव हरीश दुबे, परिवहन व्यवस्थापक शिवाजी जगताप, प्र. अधिकारी रवींद्र पागे, श्रम अधिकारी अरुण पिपरुडे, लेखा अधिकारी श्री. भारद्वाज, वाहतुक अधिकारी सुकीर सोनटक्के, परिवहन अभियंता योगेश लुंगे उपस्थित थे।
चालू आर्थिक वर्ष में परिवहन समिति द्वारा अनेक नई व महत्वाकांक्षी योजना अमल में लाई जाएगी। इसमें सेना, अर्ध सैनिक बल, पुलिस दल में देश के लिए कर्तव्य पर तैनात रहते समय शहीद वीर जवानों के परिवार व दिव्यांगों को आपली बस में नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। शहर में आपली बस के यात्रियों को मेट्रो से जोड़ने के लिए कॉमन मोबिलिटी कार्ड योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके अलावा कोराड़ी मंदिर के पास 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में एक बस डिपो एनआईटी, एनएमआरडीए द्वारा विकसित किया जाएगा।
Created On :   7 March 2019 6:49 PM IST