पोषण माह कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए महाराष्ट्र देश में सबसे आगे

Maharashtra leads the country for better implementation of the nutrition month program
पोषण माह कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए महाराष्ट्र देश में सबसे आगे
पोषण माह कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए महाराष्ट्र देश में सबसे आगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 बीमारी के प्रकोप के बीच राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत चलाए गए मासिक पोषण माह कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए महाराष्ट्र को देश में अव्वल स्थान मिला है। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित समारोह में पोषण माह कार्यक्रम का समापन किया गया। 7 से 30 सिंतबर के बीच तृतीय पोषण माह विशेष अभियान देशभर में चलाया गया। इस अभियान में अतिकुपोषित बच्चों की पहचान करना, उन्हें उचित पोषण युक्त आहार मिले इसका नियोजन, गर्भवती माताओं या स्तनपान करने वाली माताओं को शिशुओं को कुपोषण से होने वाले नुकसान एवं सुपोषण से होने वाले लाभ के बारे मे जानकारी देना आदि उपायों के बारे में बताया गया।

राज्य सरकार के मुताबिक इस विशेष अभियान के तहत सरकार ने अतिकुपोषित बालकों की पहचान कर उन्हें सूक्ष्म 45 पोषण आहार प्रदान किया गया। अंगनवाडी सेविकाओं को दिए गए मोबाईल के जरिए शिशुओं का वजन, उनकी ऊंचाई दर्ज की गई। समापन कार्यक्रम के दौरान राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव आई ए कुंदन ने बताया कि प्रदेश में दो साल से न्यूट्री किचन गार्डन नाम से एक कार्यक्रम शुरु किया गया। तब से अब तक प्रदेश में 10 हजार न्यूट्री किचन गार्डन स्थापित किए गए है। केन्द्र सरकार के डैश बोर्ड में इस कार्यक्रम की सबसे ज्यादा 5 करोड 38 लाख 12 हजार एंट्री दर्ज हुई। 

 

Created On :   1 Oct 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story