- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maharashtra plans to make mini metro idea come true in country said piyush goyal
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र का मिनी मेट्रो का आइडिया देश में साकार करने की योजना-गोयल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। महाराष्ट्र सरकार ने मिनी मेट्रो रेल परियोजना का विचार किया है। नाशिक में मिनी मेट्रो रेल चलाने की योजना है। महाराष्ट्र सरकार के मिनी मेट्रो रेल के आइडिया को केंद्र सरकार ने देश के अन्य शहरों में भी साकार करने का निर्णय लिया है। विधानसभा चुनाव के बाद इस संबंध में निर्णायक कार्य होंगे। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। चुनाव प्रचार के लिए यहां आएं श्री गोयल ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी। 80 प्रतिशत सीटें भाजपा व शिवसेना जीतेगी।
श्री गोयल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे के समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाशिक में मिनी मेट्रो की संकल्पना पर चर्चा की थी। उस मामले पर बुधवार को दिल्ली में महाराष्ट्र के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। चुनाव के बाद यहां के अधिकारियों की टीम का बनारस में भी भेजा जाएगा। नागपुर में महामेट्रो की ब्राडगेज योजना के प्रस्ताव का डीपीआर अर्थात विकास प्रारुप एक माह पहले ही रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। डीपीआर पर एक माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है। नागपुर महामेट्रो की ब्राडगेज योजना के बारे में मुख्य महाप्रबंधक बृजेश दीक्षित ने रेल अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी है।
मंदी का संकट नहीं
सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत के मत को दोहराते हुए रेलमंत्री ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी का संकट नहीं है। विश्व स्तर पर आर्थिक अस्थिरता का प्रभाव अवश्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मिलकर आर्थिक स्थिति की उपाययोजना कर रहे हैं। जल्द ही जीडीपी दर 7 से 8 प्रतिशत तक पहुंचेगी। घरेलू व विदेश निवेश बढ़ेगा।
मंत्रियों का टिकट कटना भाजपा की खासियत का हिस्सा
रेलमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी समय समय पर पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी देते रहती है। विधानसभा चुनाव में कुछ मंत्रियों का टिकट कटना भी पार्टी की जिम्मेदारी संबंधी खासियत का हिस्सा है। भाजपा के पदाधिकारी पद के लिए काम नहीं करते हैं। पार्टी में नए लोगों को मौका दिया जाता है।
बागियों का स्थान नहीं
5 वर्ष में राजनीति में यह भी बदलाव आया है कि पार्टी से बगावत करनेवालों को जनता के बीच स्थान नहीं मिल पाता है। बगावत करनेवाले पराजित होते हैं। राज्य में टिकट को लेकर असंतोष तो सामने आया लेकिन बगावत नहीं की है। शिवसेना के बागी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। लिहाजा यह नहीं कहा जा सकता है कि शिवसेना भाजपा से बगावत कर रही है।
सरसंघचालक से लिया मार्गदर्शन
रेलमंत्री ने बताया कि नागपुर आने के बाद सबसे पहले उन्होंने संघ मुख्यालय में सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत से चर्चा की। सरसंघचालक से उन्हें मार्गदर्शन मिला है। अच्छे कार्यों के लिए उनका पहले से ही प्रोत्साहन व मार्गदर्शन मिलता रहा है। पत्रकार वार्ता में अजय संचेती, प्रवीण दटके, अनिल सोले, अर्चना डेहनकर, संजय भेंडे, चंदन गोस्वामी उपस्थित थे।
क्लोजिंग बेल: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 236 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (24 मई 2022, मंगलवार) उतार चढ़ाव के बाद शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.00 अंक यानी कि 0.43% नीचे 54,052.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.50 अंक यानी कि 0.55% की गिरावट के साथ 16125.15 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि बैंक निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 34290 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 9.83 % बढ़कर 25.70 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर लाल रहे जो एक व्यापक बिक्री की स्थिति दर्शाते हैं। निफ्टी शेयरों में डॉ रेड्डी, जीएनएफ सी, पावर ग्रिड, कोटक बैंक में सर्वोच्च तेजी रही। वहीं डिवीज लैब, टेक महिंद्रा, ग्रासिम, हिंदलिवर सबसे अधिक गिरे।
निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्र के लिए मंदी का संकेत है। पिछले 14 दिनों से निफ्टी 15750 से 16410 के बीच ट्रेड कर रहा है। किसी भी तरफ इन दोनों स्तरों में ब्रेकआउट होने पर ही निफ्टी की अगली बड़ी दिशा निर्धारित होगी। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 21 दिनों के मूविंग एवरेज की नीचे समाप्ति दी है जो उसमे कमजोरी का संकेत है।
हालांकि मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं, ओवेरसोल्ड क्षेत्र से वापसी की है, ये निफ्टी में तेजी का संकेत है। निफ्टी 16000 पर मजबूत सपोर्ट ले सकता है, तेजी की दशा में 16300 का स्तर एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33600 तथा अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 54,362 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 16,241 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अधूरे स्टेशनों के बीच मेट्रो होगी शुरू, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
दैनिक भास्कर हिंदी: लावारिस टिफिन से मेट्रो स्टेशन पर खलबली
दैनिक भास्कर हिंदी: वायरल वीडियो: मेट्रो में फोटोशूट करते हुए महिला का वीडियो हुआ वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर स्टेशन : जन-आहार बंद महीने भर से यात्री परेशान, पूर्वी द्वार पर चल रहा मेट्रो से जुड़ने का काम
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में मेट्रो कोच फैक्टरी : टेंडर प्रक्रिया पूरी, बुटीबोरी में तलाशी जा रही जगह