- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maharashtra Sadan scam: Bhujbal reaches court to be freed from charges
महाराष्ट्र सदन घोटाला: आरोप मुक्त होने अदालत पहुंचे भुजबल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सदन घोटाले के मामले में आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजबल ने भी खुद को इस मामले से आरोपमुक्त किए जाने की मांग को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। भुजबल के राज्य के पीडबल्यूडी मंत्री रहते महाराष्ट्र सदन से जुड़े फैसले लिए गए थे। आवेदन में भुजबल ने दावा किया है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने मामले की जांच पर सवाल उठाते हुए उसे खामीपूर्ण बताया है और मामले से जुड़े अन्य पांच आरोपियों की तरह उन्हें भी इस मामले से आरोपमुक्त किए जाने की मांग की है।
प्रवर्तन निदेशालय के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी इस मामले को लेकर भुजबल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाद में उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी। जल्द ही भुजबल के आवेदन पर सुनवाई हो सकती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वडेट्टीवार-भुजबल को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग, राज्यपाल से मिला मराठा क्रांति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल
दैनिक भास्कर हिंदी: लासलगांव में दूसरे दिन भी प्याज की नीलामी ठप, भुजबल बोले- केन्द्र ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
दैनिक भास्कर हिंदी: भुजबल बोले - बाढ़ प्रभावित इलाकों में अनाज बांटेगी सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: ओबीसी जनगणना को लेकर आक्रामक होगी राकांपा
दैनिक भास्कर हिंदी: दिलीप भुजबल को राष्ट्रीय यूथ आइकॉन पुरस्कार, राज्यपाल ने कहा- सभी शहरों में लागू होगी अमृत वन योजना