आरोप मुक्त होने अदालत पहुंचे भुजबल 

Maharashtra Sadan scam: Bhujbal reaches court to be freed from charges
आरोप मुक्त होने अदालत पहुंचे भुजबल 
महाराष्ट्र सदन घोटाला आरोप मुक्त होने अदालत पहुंचे भुजबल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सदन घोटाले के मामले में आरोपी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजबल ने भी खुद को इस मामले से आरोपमुक्त किए जाने की मांग को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। भुजबल के राज्य के पीडबल्यूडी मंत्री रहते महाराष्ट्र सदन से जुड़े फैसले लिए गए थे। आवेदन में भुजबल ने दावा किया है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने मामले की जांच पर सवाल उठाते हुए उसे खामीपूर्ण बताया है और मामले से जुड़े अन्य पांच आरोपियों की तरह उन्हें भी इस मामले से आरोपमुक्त किए जाने की मांग की है। 

प्रवर्तन निदेशालय के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी इस मामले को लेकर भुजबल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाद में उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी। जल्द ही भुजबल के आवेदन पर सुनवाई हो सकती है। 

 

Created On :   11 Aug 2021 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story