- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maharashtra said, no need imported, became neck bone of Modi government
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र ने कहा, नहीं चाहिए इंपोर्टेड प्याज, बनी मोदी सरकार के गले ही हड्डी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्याज की किल्लत दूर करने के लिए विदेश से प्याज मंगा रही मोदी सरकार अब इस बात से परेशान है कि राज्य सरकारें मांग के बावजूद अब आयातित प्याज खरीदने को तैयार नहीं हैं। केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों ने प्याज की किल्लत को देखते हुए केन्द्र से लगभग 33 हजार मीट्रिक टन प्याज की मांग की थी। परंतु अब जब विदेश से प्याज भारत पहुंचने लगा है तब राज्यांे ने अपनी मांग वापस ले ली है। राज्य सरकारों के इस रवैए के बाद केन्द्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की मुश्किल बढ़ गई है। इस संदर्भ में उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश श्रीवास्तव की मंगलवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ बैठक हुई है। जानकारी के मुताबिक कैबिनेट सचिव ने राज्यों के संबंधित अधिकारियों से प्याज खरीदी पर बात की है। रामविलास पासवान ने प्याज को लेकर राज्यों की उदासीनता पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने विभिन्न राज्यों की मांगों के मद्देनजर 41,950 मीट्रिक टन प्याज के आयात का आदेश दे दिया है। इसमें से 12 हजार मीट्रिक टन प्याज भारत पहुंच भी गया है। उन्होने बताया कि राज्य सरकारों को आयातित प्याज 49 से 58 रूपये प्रति किलो की दर से ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ के आधार पर देने का फैसला किया गया है। बावजूद इसके राज्य अपनी मांगों को वापस ले रहे हैं।
महाराष्ट्र ने केन्द्र से मांगी थी 3,480 एमटी प्याज
मंत्रालय के मुताबिक प्याज की किल्लत के बाद जिन राज्यों ने केन्द्र सरकार से प्याज की मांग की थी उनमें महाराष्ट्र (3,480 एमटी), असम (10,000 एमटी), आन्ध्रप्रदेश (4200 एमटी), हरियाणा (3000 एमटी), कर्नाटक (250 एमटी), उत्तरप्रदेश (6,000 एमटी), नागालैंड (1,600 एमटी), तमिलनाडु (1,000 एमटी)और उत्तराखंड (1,000 एमटी)का नाम प्रमुखता से शामिल है। बाद मंे महाराष्ट्र असम और हरियाणा ने कह दिया कि उन्हें अब प्याज की जरूरत नहीं है। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र सरकार 49 से 58 रूपये प्रति किलो की दर पर भी आयातित प्याज खरीदने को तैयार नहीं है, जबकि मुंबई में छह जनवरी को प्याज की खुदरा कीमत 80 रूपये प्रति किलो थी। बता दंे कि देश में सबसे ज्यादा प्याज महाराष्ट्र के नासिक जिले में पैदा होती है।
‘आयातित प्याज के स्वाद पर सवाल उठाना ठीक नहीं’
आायातित प्याज के स्वाद पर उठ रहे सवाल पर उपभोक्ता मामलों के सचिव श्रीवास्तव ने कहा कि आयातित प्याज अभी उपभोक्ताओं के पास ठीक से पहुंचा भी नहीं है। ऐसे में इसके स्वाद को लेकर सवाल उठाना सही नहीं है। उन्होने कहा कि बाजार में अभी निजी आयातकों द्वारा मंगाई गई प्याज ही लोगों तक पहुंची है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गोंदिया की मंडी में पहुंचा इजिप्त का प्याज, 70 रुपए बिक रहा
दैनिक भास्कर हिंदी: प्याज की थोक कीमतों में 10-30 रुपये प्रति किलो की नरमी, खुदरा भाव तेज
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में फिर 125 रुपये किलो हुआ प्याज, दाम और बढ़ने की संभावना
दैनिक भास्कर हिंदी: प्याज - किसान से खेत से ही खरीदते हैं व्यापारी, बुंदेलखंड की पूरी कर सकते हैं डिमांड
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में प्याज का दाम नरम, कई शहरों में 150 के ऊपर खुदरा भाव