शरद पवार ने कहा - महाविकास आघाड़ी साल 2024 का चुनाव मिलकर लड़ेगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के साथ मिलकर लड़ने का प्रयास है। रविवार को कोल्हापुर में पवार ने कहा कि हमारी कोशिश है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) तीनों दल मिलकर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ें। इसके अलावा विपक्ष के गठजोड़ में रिपब्लिकन पार्टियों के कुछ गुटों को शामिल करने की कोशिश है। मगर इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। पवार ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर महाविकास आघाड़ी की भूमिका एक समान रहती है। इसलिए आगामी चुनावों में एक साथ उतरने में कोई परेशानी नहीं होगी। राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि शिवसेना में फूट हुई है। मगर शिवसेना के लिए जमीन पर काम करने वाले अधिकांश कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हैं। फिलहाल शिवसेना के कई विधायक और सांसद टूटकर शिंदे गुट में गए हैं। लेकिन आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ में है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राऊत के शिंदे-फडणवीस सरकार फरवरी में गिरने के दावे पर पवार ने कटाक्ष किया। पवार ने कहा कि मुझे पता नहीं है कि राऊत ने सरकार को गिराने के लिए क्या तैयार की है। मैं मुंबई में जाने के बाद उनसे जानकारी हासिल करूंगा। एक सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लेकर गांवों के सामान्य लोगों और विशेष रूप से महिलाओं में बड़े पैमाने पर सहानभूति है। इसलिए राहुल को बदनाम करने की कोशिश करने वाली भाजपा को जवाब मिल गया है। इस यात्रा से यह भी साफ हो गया है कि राहुल मेहनत करने के लिए तैयार हैं।
शाह पूजारी की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं
पवार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का काम 1 जनवरी 2024 तक पूरा हो जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा। पवार ने कहा कि यदि राम मंदिर के पूजारी मंदिर शुरू होने की तारीख बताते तो अच्छा होता। मगर शाह पूजारी की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मुझे नहीं मालूम कि यह केंद्रीय गृहमंत्री का काम है अथवा नहीं। पवार ने कहा कि लोगों की मूल समस्याओं पर से ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर जैसे मुद्दे को उठाया जाता है।
सत्ताधारियों को पैर जमीन पर रखकर काम करना चाहिए- पवार
एक सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि सत्ता मिलने के बाद सत्ताधारी नेताओं को जमीन पर पैर रखकर काम करना चाहिए। लेकिन मैं हाल के वर्षों में देखता हूं कि जिनके पास सत्ता होती तो वो लोग विपक्ष के नेताओं को जेल भेजने और जमानत रद्द करने जैसी धमकी देती है। जबकि यह काम नेताओं का नहीं है।
पवार देखें कि वास्तव में हवा में कौन है - उपमुख्यमंत्री
पवार के जमीन पर पैर रखकर काम करने वाले बयान पर औरंगाबाद में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। फडणवीस ने कहा कि हम लोग जमीन पर रहकर ही काम करते हैं। हमारा संपर्क भी जमीनी लोगों से हैं। इसलिए पवार को देखना चाहिए कि वास्तव में हवा में कौन है?
Created On :   8 Jan 2023 10:09 PM IST