अधिकारियों के तबादले : कस्टम के नए आयुक्त माहेश्वरी, राठी देहरादून स्थानांतरित

Maheshwari is new Commissioner of Custom, Rathi transferred Dehradun
अधिकारियों के तबादले : कस्टम के नए आयुक्त माहेश्वरी, राठी देहरादून स्थानांतरित
अधिकारियों के तबादले : कस्टम के नए आयुक्त माहेश्वरी, राठी देहरादून स्थानांतरित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कस्टम, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) और सेंट्रल एक्साइज में बड़ी संख्या में पदोन्नति और स्थानांतरण किए गए है। अधिकारियों की सूची वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार 29 नवंबर को जारी की गई जिसमें भोपाल के राधेश्याम माहेश्वरी को नागपुर का कस्टम आयुक्त बनाया गया है। तत्कालीन आयुक्त राठी को देहरादून स्थानांतरित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 94 भारतीय राजस्व अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। इसके साथ ही कस्टम्स, सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के के आयुक्त ग्रेड के 80 अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है।

इसमें सबसे पहले नाम है नागपुर के कस्टम आयुक्त संजय राठी का। संजय राठी को नागपुर जोन-2 से स्थानांतरित कर देहरादून सीजीएसटी एडं सेंट्रल एक्साइज में भेज दिया गया है। उनकी जगह भोपाल (अपील) सीजीएसटी एडं एक्साइज राधेश्याम माहेश्वरी को स्थानांतरित किया गया है। वहीं नागपुर सीजीएसटी एडं सेंट्रल एक्साइज जोन से अशोक वर्मा को रायगढ़ (अपील) जीसीएसटी और सेंट्रल एक्साइज मुंबई जोन में स्थानांतरित किया गया है।
 

 

Created On :   29 Nov 2019 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story