- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आम सहमति से मंजूर हो तीन तलाक...
आम सहमति से मंजूर हो तीन तलाक विधेयक, बीजेपी महिला मोर्चा की पहल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार की तरफ से संसद में तीन तलाक प्रथा को खत्म करने के लिए पेश किए जाने वाले विधेयक को आम सहमति से मंजूर करने के लिए प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से सांसदों को पत्र लिखा है। महिला मोर्चा ने पत्र के जरिए सांसदों से अपील की है कि विधेयक को दोनों सदनों में सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की जाए। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष माधवी नाईक ने कहा कि तीन तलाक का मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि समाज व्यवस्था से जुड़ा मामला है। इसलिए विधेयक संसद में एकमत से पारित हो।
विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों से मुलाकात
नाईक ने कहा कि विधेयक का समर्थन करने की मांग को लेकर दिल्ली में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों से मुलाकात की। जिसमें समाजवादी पार्टी के संरक्षक और सांसद मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस सांसद वंदना चव्हाण, कांग्रेस सांसद रजनीताई पाटील, एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य सांसद शामिल हैं। नाईक ने कहा कि सभी सांसदों ने हमें विधेयक पर समर्थन देने का भरोसा दिलाया है।
मुस्लिम समाज की महिलाओं को न्याय मिलेगा
नाईक ने कहा कि संसद में इस विधेयक के पास होने के बाद तीन तलाक से जुड़े कानून को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सरकार की मदद की जाएगी। भाजपा गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलके जागरूकता अभियान चलाएगी। नाईक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाने का फैसला लिया है। इसके मुस्लिम समाज की महिलाओं को न्याय मिल सकेगा।
Created On :   22 Dec 2017 8:53 PM IST