जीवन को कमल के समान सुन्दर व खुशहाल बनायें: ब्रह्माकुमारी

Make life beautiful and happy like a lotus: Brahma Kumari
जीवन को कमल के समान सुन्दर व खुशहाल बनायें: ब्रह्माकुमारी
पन्ना जीवन को कमल के समान सुन्दर व खुशहाल बनायें: ब्रह्माकुमारी

डिजिटल डेस्क पन्ना। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के पूजन तथा दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया एवं मां सरस्वती की स्तुति की गई। बहिनजी ने सभी को बसंत पंचमी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुये कहा कि, सरस्वती मां को हंस की सवारी पर दिखाया जाता है जोकि पवित्रता का सूचक है। यह व्यर्थ और समर्थ को अलग करने में सक्षम होता है। आज हम प्रेरणायें लें कि जीवन में व्यर्थ व नकारात्मक संकल्प, बोल एवं कर्र्मों से सदा मुक्त रहेंगे। मां सरस्वती को वीणावादिनी भी कहा जाता है, वह वीणा तो सभी को बजाना नहीं आती परन्तु एक वीणा हम सभी के पास है वो है हमारा मुख तो इससे हम सदा सुखदायी बोल ही बोलें। हंस के समान पवित्र सकारात्मक विचार ही धारण करें। अत: इस पावन पर्व पर हम सभी प्रतिज्ञा करें कि जीवन में श्रेष्ठ परिवर्तन करने के लिये सदा शुभ एवं सकारात्मक विचारों का ही चिंतन करेंगे और जीवन को कमल पुष्प समान सुन्दर एवं खुशहाल बनायेंगे। कार्यक्रम में श्रीमती निशा जैन पूर्व प्राचार्या, श्रीमती मंजूलता जैन एडवोकेट तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Created On :   5 Feb 2022 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story