कोविड दौर में मैनेजमेंट गुरु ने बताया खुशहाल रहने का फंडा- खुलकर जियो हर पल, कल का कुछ पता नहीं

Management guru explained formula of being happy - should enjoy every moment
कोविड दौर में मैनेजमेंट गुरु ने बताया खुशहाल रहने का फंडा- खुलकर जियो हर पल, कल का कुछ पता नहीं
कोविड दौर में मैनेजमेंट गुरु ने बताया खुशहाल रहने का फंडा- खुलकर जियो हर पल, कल का कुछ पता नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर में एक से बढ़कर एक कॉलम लिखने वाले एन. रघुरामन का कहना है कि कोविड दौर में खुशहाल रहने का भी अपना फंडा है, इसपर बहुत कुछ लिखने और बोलने की जरूरत है, सबसे सरल फंडा है कि जिन्दगी के वर्तमान पलों को खुल कर जियो, क्योंकि आने वाले कल का कुछ पता नहीं। उन्होंने कोविड के इस दौर का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो वायसर रूप बदलने लगा है और इस माहौल में यह लंबे समय तक रहेगा। मानो अब इसके साथ ही हमें जीना है, तो फिर डर और घबराहट किस बात कि खुलकर जियो और एक दूसरे से प्यार करो। आपका अच्छा व्यवहार और पॉजिटिव सोच दुनिया को महका देगी। 

Created On :   25 Jun 2021 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story