ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर अन्तर्गत मंडलम, सेक्टर अध्यक्षों की बैठक संपन्न

Mandalam under Block Congress Committee Gunaur, meeting of sector presidents concluded
ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर अन्तर्गत मंडलम, सेक्टर अध्यक्षों की बैठक संपन्न
गुनौर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर अन्तर्गत मंडलम, सेक्टर अध्यक्षों की बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क, गुनौर । जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर अध्यक्ष जय नरेश द्विवेदी के नेतृत्व में सभी मंन्डलम एवं सेक्टर अध्यक्षों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही घर चलो, घर-घर चलो अभियान की समीक्षा की गयी तथा मंडलम सिली के मतदान केन्द्रों में घर चलो घर-घर चलो अभियान चलाया गया तथा सैकड़ों लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की अध्यक्ष शारदा पाठक ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत मंडलम सिली गुनौर में घर चलो घर-घर चलो अभियान चलाया गया। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 15 महीनों की कमलनाथ सरकार में किए गए जनहितैषी कार्यो कि जानकारी लोगों को दी गई तथा भाजपा सरकार की गलत नीतियों को लोगों के सामने बताई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक, मनीष मिश्रा, सुनील अवस्थी, पूर्व विधायक फुंदर चौधरी, बिहारी लाल तिवारी, वेभव थापक, रामनारायण द्विवेदी, सेवा लाल पटेल, संजय तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस गुनौर, अनूप तिवारी श्रीकान्त तिवारी, श्रीकान्त नायक, मनोज पाण्डेय, अंजय द्विवेदी, मंन्डलम अध्यक्षगण धीरेन्द्र मिश्रा सलेहा, धर्मेंद्र जैन, अजय चन्दपुरिया बरसोभा, सुमित चौरसिया पटना तमोली, सन्तोष पटेल सुगरहा, सेक्टर अध्यक्ष रामशिरोमणि द्विवेदी, दिब्यान्सू दाहिया, बिनोद बिलौहा, राजकुमार चन्दपुरिया, बब्लू गौतम, राजू जैन, कुलदीप सिंह, मानवेंद्र सिंह, केशरी अहिरवार, अंगद प्रजापति, असीस बागरी, बद्री पटेल, प्रहलाद सिंह, श्रीमती देशरानी पटेल, तख्त सिंह राजपूत, बालमीक मिश्रा, तुलसी दास तिवारी, परमानंद शर्मा, कृष्णा नंद पाठक, सोनू गौतम, आनंद यादव, राजा जी बुन्देला, कृष्णा चौरसिया, धर्मपाल सिंह, गुडडू बुन्देला, प्रभु दयाल सोनी, गोविंद चौधरी, राममिलन चौधरी, रज्जू चौधरी, लखन चौधरी, फोईलाल चौधरी, उमेश गुप्ता, गणेश उदेनिया, पवन आदिवासी सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Created On :   1 March 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story