- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- रिश्वत लेते मंडी एएसआई धराया -...
रिश्वत लेते मंडी एएसआई धराया - लाइसेंस बनाने मांगे थे 13 हजार रू.
डिजिटल डेस्क सिवनी । छपारा मुख्यालय में संचालित कृषि उपज मंडी में पदस्थ उपनिरीक्षक मनोज मरकाम को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त जबलपुर के डीएसपी दिलीप झरबडे ने बताया कि छपारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बखारी निवासी कृषि केंद्र संचालके शिवंम सारंग ने शिकायत दर्ज करायी थी कि अनाज क्रय-विक्रय के लिये उससे कृषि उपज मंडी छपारा में लाइसेंस लेने हेतु आवेदन किया था। यहाँ पदस्थ उपनिरीक्षक मनोज मरकाम ने ऑनलाइन निर्धारित शुल्क के अलावा 13 हजार रुपए अतिरिक्त रिश्वत की मांग की थी।इस शिकायत के आधार पर लोकायुक्त जबलपुर के अधिकारियों द्वारा बनायी गई योजनानुसार प्रार्थी शिवम सारंग ग्राम बखारी निवासी ने सोमवार सुबह कृषि उपज मंडी कार्यालय छपारा पहुंचकर मरकाम को 13 हजार रुपए की रिश्वत दी, जहां लोकायुक्त दल ने आरोपी को रंगे हाथो दबोच लिया। आरोपी मरकाम के विरूद्ध लोकायुक्त जबलपुर ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।इस कार्रवाई में डीएसपी दिलीप झरबडे, टीआई स्वप्निल दास व घनश्याम मर्सकोले, आरक्षक राकेश विश्वकर्मा, पंकज तिवारी, सोनू चैकसे, वियज विष्ट शामिल रहे।
Created On :   16 March 2020 2:52 PM IST