धर्मापुरी में आम दंगल और मंडई उत्सव का जमा रंग

Mango riot and Mandai festival in Dharmapuri
धर्मापुरी में आम दंगल और मंडई उत्सव का जमा रंग
धर्मापुरी धर्मापुरी में आम दंगल और मंडई उत्सव का जमा रंग

डिजिटल डेस्क,  धर्मापुरी. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धर्मापुरी के हनुमान मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय आम दंगल व मंडई उत्सव का आयोजन गुरुवार 26 जनवरी को किया गया था। आम दंगल का उद्घाटन सांसद कृपाल तुमाने के हाथों किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक टेकचंद सावरकर, पूर्वमंत्री सुनील केदार,   योगेश देशमुख, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेश भोयर, राधा अग्रवाल, स्वप्निल श्रावणकर, सदानंद निमकर सहित स्थानीय सरपंच, उपसरपंच व ग्रापं सदस्य मौजूद थे। स्पर्धा में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से पहलवानों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं वार्ड क्रमांक-3 में हरन उर्फ चित्रलेख की शादी सामाजिक नाटक, खेम भारती नाटक, मंडल धर्मपुरी कांतिराम श्रवणकर द्वारा लिखित और सहकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। वार्ड क्रमांक-2 जय बजरंग नाट्य मंडल द्वारा शाहिर नागोराव एवं साथियों ने हिवरा वालेया गोंधल प्रस्तुत किया। दूसरे दिन  सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक राष्ट्रीय खड़ा तमाशा शाहिर मोरेश्वर बंधु दुधाला वाले, नानेसर व शाहिर पुरुषोत्तम बंधु एवं साथी के.एम. पलासालवाले ने प्रस्तुति दी। शाम 6 बजे नवरंग नृत्य समूह ने शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Created On :   29 Jan 2023 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story