मंगरुलपीर पुलिस की अवैध गुटखा पर कार्रवाई, 4 लाख की प्रतिबंधित सामग्री जब्त

Mangrulpir police crackdown on illegal gutkha, seized banned material worth 4 lakhs
मंगरुलपीर पुलिस की अवैध गुटखा पर कार्रवाई, 4 लाख की प्रतिबंधित सामग्री जब्त
दबिश मंगरुलपीर पुलिस की अवैध गुटखा पर कार्रवाई, 4 लाख की प्रतिबंधित सामग्री जब्त

डिजिटल डेस्क, मंगरुलपीर. पुलिस ने स्थानीय कसाबपुरा में अवैध गुटखा विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए 13 लाख 95 हज़ार का माल जब्त किया । इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है । समज में शांति व्यवस्था बरकरार रहे और अवैध धंधों पर भी अंकुश लगे, इस हेतु वाशिम जिला पुलिस दल की ओरसे कार्रवाई का सिलसिला शुरु रहता है । इसी के तहत वाशिम जिले में अवैध रुप से गुटखा विक्रेताओं को प्रतिबंधित करने हेतु जिले में विशेष मुहिम चलाई गई, जिसके तहत बुधवार 18 जनवरी 2023 को उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय मंगरुलपीर के दल ने स्थानीय कसाबपुरा में कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित विविध कंम्पनियों का 13 लाख 95 हज़ार 920 रुपए मुल्य का गुटखा जब्त किया ।

इस मामले में कारंजा के डाफनीपुरा निवासी आरोपी अबरार अहमद मोहम्मद खान (32), स्थानीय कसाबपुरा के अहमद बेग मुजफफर बेग (35), टेकडीपुरा निवासी अब्दुल रशीद अब्दुल सलाम (42) को गिरफ्तार कर फरार आरोपी मुदसीर खान कारंजा, मोहम्मद इब्राहिम अब्दुल सलाम (34) टेकडीपुरा व वाहन मालक अब्दुल शाकीर अब्दुल रउफ बीबीसापुरा कारंजा के खिलाफ मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे समेत मंगरुलपीर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय के पुकां ईस्माईल कालीवाले, पुकां मंगेश गादेकर व कारंजा उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय के पुकां फिरोज़, चालक नापुकां सुनील चव्हाण व अमित वानखडे, मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश शेंबले, महिला पुकां सुप्रीया डोंगरे, चालक हेकां नागोराव राठोड के दल ने अंजाम दी । एसपी बच्चन सिंह ने सभी नागरिकों से इस प्रकार की शिकायत होने पर नियंत्रण कक्ष को अवगत कराने की अपील करते हुए जानकारी देनेवाले का नाम गोपनिय रखे जाने की बात भी कही ।

Created On :   19 Jan 2023 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story