स्कूल जा रहे मासूम को मनपा के टैंकर ने कुचला

Manpa tanker crushed an innocent going to school
स्कूल जा रहे मासूम को मनपा के टैंकर ने कुचला
नागपुर स्कूल जा रहे मासूम को मनपा के टैंकर ने कुचला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कूल जा रहे एक 8 वर्षीय मासूम बालक को मनपा के पानी के टैंकर ने कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। भीषण हादसा सोमवार को दिनदहाड़े सक्करदरा थानांतर्गत हुआ। इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक आजाद कालोनी गुलशन चौक निवासी मोहम्मद अयान मोहम्मद इरफान (8) है। मो. अयान निजी स्कूल में 3री कक्षा में अध्ययनरत था। उसके पिता ऑटो चालक हैं। मो. अयान तीन बेटों में से दूसरे नंबर का था। सोमवार को सुबह करीब 11.30 बजे मो. अयान स्कूल खुला या नहीं, यह देखने जा रहा था। इस दौरान बड़ा ताजबाग परिसर में एक निजी अस्पताल के सामने गली में मनपा के पानी का टैंकर (एम.एच.-40-वाई.-1478) के चालक हमीद खान अब्बास खान (24), बड़ा ताजबाग निवासी ने वाहन तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाकर मो. अयान को कुचल दिया। मो. अयान की मौके पर ही मौत हो गई। मेडिकल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की। हादसे के बाद क्रुद्ध भीड़ जमा हो गई, इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। 

Created On :   21 Dec 2021 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story