अनेक मेरिट धारकों का नहीं लग रहा नंबर

Many merit holders are not getting the number
अनेक मेरिट धारकों का नहीं लग रहा नंबर
नागपुर विश्वविद्यालय अनेक मेरिट धारकों का नहीं लग रहा नंबर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस वर्ष 12वीं कक्षा का परिणाम बढ़ने के कारण अनेक मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों का नंबर नहीं लग सका है। इस वर्ष साइंस शाखा में प्रवेश के लिए कट ऑफ 5 से 10 प्रतिशत बढ़ा है। इसी तरह प्रतिष्ठित कॉलेजों में आर्ट्स में प्रवेश के लिए 80 से 85 प्रतिशत अंकों की जरूरत है। 

पहले राउंड में ही फुल : इस वर्ष नागपुर विवि के प्रवेश नियमों के अनुसार विद्यार्थियों को विवि की वेबसाइट पर पंजीयन करना था। इसके अनुसार विवि ने मेरिट लिस्ट तैयार की है। सामान्यत: हर साल प्रवेश की आखिरी तारीख तक कट ऑफ कम होता है। विद्यार्थियों को नामी कॉलेजों में प्रवेश की उम्मीद रहती है। इस वर्ष अनेक विद्यार्थियों को 80% से अधिक अंक है, फिर भी उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं है। कई कॉलेजों में तो पहले राउंड में ही प्रवेश फुल होने की स्थिति है। 

मिल सकता है स्पॉट एडमिशन : इस वर्ष विज्ञान शाखा में भी कट ऑफ 85 से 90% तक गया है, वहीं आर्ट्स शाखा की भी जम कर डिमांड है। सर्वाधिक मांग कॉमर्स शाखा की है, जहां 85 से 90% अंक पाने वालों को ही प्रवेश मिल रहा है।  शेड्यूल के अनुसार मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले विद्यार्थियों को 7 से 11 जुलाई के बीच कॉलेज में प्रवेश लेने हैं। इसके बाद रिक्त सीटों पर वेटिंग लिस्ट वाले विद्यार्थियों को 13 से 15 जुलाई के बीच प्रवेश लेने हैं। सीटें खाली रहने पर स्पॉट एडमिशन दिए जाएंगे।

Created On :   8 July 2022 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story